लाहौर। कोरोनावायरस के कहर को देखते हुए हर कोई खिलाड़ी अ्पने आप को घर पर बंद रखने पर मजबूर है। ऐसे में उनके खेल पर प्रभाव पड़ेगा या नहीं इस पर पाकिस्तान के टेस्ट क्रिकेटर असद शफीक ने अपने राय दी है। शफीक का कहना है कि पहले हम जिस स्तर की क्रिकेट खेल रहे थे उस स्तर पर पहुंचने में समय लगेगा।
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) द्वारा संवाददाताओं के साथ आयोजित कराई गई वीडियो कॉन्फ्रेंस में शफीक ने बुधवार को कहा,"सब कुछ बंद होने से पहले हम जिस स्तर की क्रिकेट खेल रहे थे बंद के बाद उस स्तर तक पहुंचने में समय लगेगा।"
उन्होंने कहा, "हम अपने स्किल्स पर भी काम नहीं कर पा रहे हैं। इसके लिए हमें नेट्स, गेंदबाज की जरूरत है, लेकिन वह माहौल नहीं मिल रहा है। हम सभी अपने घरों पर ही हैं। फिटनेस पर हम काम कर रहे हैं। लेकिन एक क्रिकेटर के तौर पर उस स्तर तक पहुंचने में समय लगेगा।"
ये भी पढ़ें - भारत में कब से शुरू होगा क्रिकेट, सौरव गांगुली ने दिया बड़ा अपडेट
पीसीबी का दो दिवसीय फिटनेस टेस्ट मंगलवार को खत्म हो गया।
(With IANS Inputs)
Latest Cricket News