A
Hindi News खेल क्रिकेट AUS v IND : जानिए कब से हार्दिक पांड्या शुरु करेंगे गेंदबाजी करना, खुद किया खुलासा

AUS v IND : जानिए कब से हार्दिक पांड्या शुरु करेंगे गेंदबाजी करना, खुद किया खुलासा

ICC टी20 विश्व कप के लिये 10 महीने बचे हैं और पंड्या ने संकेत दिया कि वह लंबे लक्ष्य और बड़े टूर्नामेंट को ध्यान में रखते हुए गेंदबाजी शुरू करना चाहते हैं। 

<p>AUS v IND : जानिए कब से...- India TV Hindi Image Source : @BCCI AUS v IND : जानिए कब से हार्दिक पांड्या शुरु करेंगे गेंदबाजी करना, खुद किया खुलासा

सिडनी। भारत के शीर्ष हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पंड्या ने शुक्रवार को कहा कि वह तभी गेंदबाजी करेंगे जब समय सही होगा और साथ ही उन्होंने टीम से बहु प्रतिभा वाले अन्य खिलाड़ियों को तराशने का आग्रह किया क्योंकि यहां शुरूआती वनडे में ऑस्ट्रेलिया से मिली हार के दौरान उनकी गेंदबाजी की काफी कमी महसूस की गयी। यह हरफनमौला खिलाड़ी पीठ की सर्जरी के बाद अभी तक गेंदबाजी का भार संभालने के लिये तैयार नहीं है जिससे टीम का संतुलन प्रभावित हो रहा है और यह बात खुद कप्तान विराट कोहली ने स्वीकार की।

पंड्या ने शुक्रवार को टीम को मिली 66 रन की हार के दौरान 76 गेंद में 90 रन की पारी खेली। उन्होंने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘‘मैं अपनी गेंदबाजी पर काम कर रहा हूं। मैं गेंदबाजी करूंगा, जब सही समय होगा।’’ ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 374 रन बनाये। पंड्या ने कहा कि यह महत्वपूर्ण है कि जब वह मैच की परिस्थितियों में गेंदबाजी करना शुरू करें तो वह बेहतरीन प्रदर्शन के लिये जरूरी रफ्तार हासिल कर पायें। इस आल राउंडर ने नेट पर गेंदबाजी करना शुरू कर दिया है।

AUS vs IND 1st ODI : भारत के खिलाफ तूफानी शतक जड़कर स्टीव स्मिथ ने अपने नाम दर्ज किए ये रिकॉर्ड

उन्होंने कहा, ‘‘मैं अपनी गेंदबाजी में 100 प्रतिशत होना चाहता हूं। मैं उस रफ्तार से गेंदबाजी करना चाहता हूं जो अंतरराष्ट्रीय स्तर के लिये जरूरी हो।’’ आईसीसी टी20 विश्व कप के लिये 10 महीने बचे हैं और पंड्या ने संकेत दिया कि वह लंबे लक्ष्य और बड़े टूर्नामेंट को ध्यान में रखते हुए गेंदबाजी शुरू करना चाहते हैं। उन्होंने कहा, ‘‘हम आगे के बारे में सोच रहे हैं। हम टी20 विश्व कप और अन्य महत्वपूर्ण टूर्नामेंट के बारे में सोच रहे हैं जहां मेरी गेंदबाजी ज्यादा अहम होगी।’’

पंड्या ने कहा, ‘‘जब आप 375 रन के लक्ष्य का पीछा करते हो तो हर किसी को जज्बे के साथ खेलना चाहिए। इसके अलावा कोई कुछ नहीं कर सकता। आप ज्यादा योजना नहीं बना सकते।’’ उन्होंने कहा कि भारत को हरफनमौला विकल्पों के बारे में विचार करना चाहिए क्योंकि छठा गेंदबाजी विकल्प वनडे टीम के संतुलन के लिये जरूरी है। उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि शायद हमें किसी को ढूंढना होगा जो भारत के लिये खेल चुका हो और उन्हें तराशना चाहिए और उन्हें खिलाने का तरीका ढूंढना होगा।’’

AUS vs IND 1st ODI : ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एरोन फिंच ने जड़ा अपने वनडे करियर का 17वां शतक

पंड्या ने कहा, ‘‘जब आप पांच गेंदबाजों के साथ उतरते हो तो यह हमेशा मुश्किल होगा क्योंकि अगर किसी का दिन अच्छा नहीं होगा तो उसकी भूमिका को भरने के लिये आपके पास कोई नहीं होगा।’’ उन्होंने कहा, ‘‘चोट से ज्यादा यह छठे गेंदबाजी की भूमिका के बारे में है। अगर किसी का दिन अच्छा नहीं है तो इससे अन्य गेंदबाजों को मदद मिलेगी।’’ 

उपलब्ध विकल्पों के बारे में पूछने पर उन्होंने चयनकर्ताओं से अपने बड़े भाई क्रुणाल को देखने का आग्रह किया जो स्पिन आल राउंडर हैं। उन्होंने कहा, ‘‘आप अन्य के नाम ले सकते हैं। या फिर हमें पंड्या परिवार में ही देखना चाहिए।’’

IND vs AUS : गिलक्रिस्ट ने सिराज की जगह सैनी के पिता के निधन की कह डाली बात, फिर मांगी माफ़ी

Latest Cricket News