A
Hindi News खेल क्रिकेट महेंद्र सिंह धोनी को अपना आदर्श मानता है इंग्लैंड का ये विकेटकीपर बल्लेबाज

महेंद्र सिंह धोनी को अपना आदर्श मानता है इंग्लैंड का ये विकेटकीपर बल्लेबाज

इंग्लैंड के बल्लेबाज जोस बटलर टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को अपना आदर्श मानते हैं।

Jos Buttler- India TV Hindi Image Source : GETTY Jos Buttler

लंदन| इंग्लैंड के शानदार विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को अपना आदर्श मानते हैं। इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि इंडियन प्रीमीयर लीग ( आईपीएल ) के जरिए  उन्होंने धोनी से काफी टिप्स भी हासिल किए हैं।

बटलर ने लंकाशायर क्रिकेट को दिए एक इंटरव्यू में कहा, "धोनी हमेशा से मेरे बड़े आदर्श रहे हैं और उनके आस-पास हमेशा से भीड़ रहती है। लोग हमेशा से उनकी झलकी देखना चाहतें हैं।" उन्होंने कहा, "उनको देखना मेरे लिए बहुत बड़ी सीख रही है। उनको देखकर सीखा कि आपको कैसे शीर्ष स्तर पर मुश्किल स्थिति में अच्छा प्रदर्शन करना है। यह निश्चित तौर पर सबसे बड़ी बात रही है।"

बटलर आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स से खेलते हैं। कोविड-19 के कारण हालांकि लीग को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया है।

बटलर ने आगे कहा कि आईपीएल ने उन्हें सिखाया है कि दबाव को कैसे संभालना है और मैच में कैसे जीत दर्ज करना है।

ये भी पढ़ें - गेंद को चमकाने के लिए लार-पसीने की नहीं होगी जरूरत, ‘वैक्स फ़ॉर्मूला’ बना रही है कूकाबुरा

उन्होंने कहा, "भारत में आपको एक तरह का दबाव झेलना होता है। एक विदेशी खिलाड़ी होने के नाते आप उन चार खिलाड़ियों में से होते हैं जो खेलते हैं। आप जानते हैं कि बाहर जो चार विदेशी खिलाड़ी बैठे हैं वे भी विश्व स्तर के हैं। इसलिए आप प्रदर्शन करने के दबाव में रहते हैं।"

उन्होंने कहा, "इसलिए यह मेरे लिए एक सीखने वाली बात रही है। आईपीएल से मैंने सीखा है कि आप कैसे दबाव से बाहर आ सकते हैं।"

ये भी पढ़ें - अगर ऐसा नहीं हुआ तो बल्लेबाजों का खेल बनकर रह जाएगा क्रिकेट, हरभजन सिंह ने दिया बड़ा बयान

( With Agency Input Ians )

Latest Cricket News