A
Hindi News खेल क्रिकेट WI vs RSA 1st Test, Day 2 : डी कॉक के शतक से द.अफ्रीका ने कसा मेजबानों पर शिकंजा

WI vs RSA 1st Test, Day 2 : डी कॉक के शतक से द.अफ्रीका ने कसा मेजबानों पर शिकंजा

क्विंटन डीकॉक(नाबाद 141) के शानदार शतक के बाद गेंदबाजों की बेहतरीन गेंदबाजी की बदौलत दक्षिण अफ्रीका ने अपनी स्थिति मजबूत कर ली है।

WI vs RSA 1st Test, Day 2: With de Kock's century, Africa tightens grip on hosts- India TV Hindi Image Source : TWITTER/@ICC WI vs RSA 1st Test, Day 2: With de Kock's century, Africa tightens grip on hosts

सेंट लूसिया। विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डीकॉक(नाबाद 141) के शानदार शतक के बाद गेंदबाजों की बेहतरीन गेंदबाजी की बदौलत दक्षिण अफ्रीका ने यहां डैरन सैमी नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में मेजबान वेस्टइंडीज के खिलाफ जारी पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन अपनी स्थिति मजबूत कर ली है। मैच के पहले ही दिन पहली पारी में 97 रन पर ढेर होने वाली विंडीज ने अपनी दूसरी पारी में 82 रन तक अपने चार विकेट गंवा दिए हैं और अब वह पारी के हार की कगार पर है।

दक्षिण अफ्रीका ने अपनी पहली पारी में 322 रन का स्कोर बनाया था। विंडीज अभी दक्षिण अफ्रीका के स्कोर से 143 रन पीछे है।

28 साल के डीकॉक ने छठे विकेट के लिए वियाम मुल्डर के साथ 53 रनों की साझेदारी की। उनके अलावा रासी वान डेर डुसेन ने 46 और एडेन मारक्रम ने 60 रनों की पारी खेली।

वेस्टइंडीज की ओर से जेसन होल्डर ने 75 रन देकर चार विकेट और जे सील्स ने 75 रन पर तीन विकेट लिए।

वेस्टइंडीज की दूसरी पारी में रोस्टन चैज 21 और जर्मेन ब्लैकवुड 10 रन बनाकर नाबाद हैं। उनके अलावा कप्तान क्रैग ब्रैथवेट ने 7, कायरन पॉवेल ने 14, शाई होप और काइल मेयर्स ने 12-12 रन बनाए।

दक्षिण अफ्रीका की ओर से कगिसो रबाडा और एनरिक नॉटर्ज ने दो-दो विकेट लिए।

Latest Cricket News