मिशेल मार्श के ऑलराउंडर परफॉर्मेंस के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने चौथे टी20 मुकाबले में वेस्टइंडीज को चार रन से हराकर सीरीज में अपनी पहली जीत दर्ज की। डैरेन सैमी नेशनल क्रिकेट स्टेडियम, ग्रोस आइलेट, सेंट लूसिया में खेले गए इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मिशेल मार्श (75) और कप्तान एरॉन फिंच (53) के अर्धशतक के दम पर 189 का विशाल स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में विंडीज निर्धारित 20 ओवर में 185 ही रन बना सका। मेजबानों की ओर से सिमंस ने 72 रन की सर्वाधिक पारी खेली, वहीं मार्श ने 24 रन देकर तीन विकेट लिए। मार्श को ऑलराउंड परफॉर्मेंस के चलते मैन ऑफ द मैच के अवॉर्ड से नवाजा गया।
सीरीज में 3-0 से पिछड़ रही ऑस्ट्रेलिया ने लगातार चौथे मैच में टॉस जीता और बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। 12 के स्कोर पर मैथ्यू वेड (5) के रूप में उन्हें पहला झटका लगा, लेकिन इसके बाद कप्तान फिंच ने मार्श के साथ मिलकर टीम को संभाला और दूसरे विकेट के लिए 114 रन की शतकीय साझेदारी की। इन दोनों खिलाड़ियों के अलावा डेनियल क्रिस्चियन ने अंत में 22 रन की पारी खेल विंडीज के सामने 190 रन का लक्ष्य रखा। वेस्टइंडीज के लिए गेंदबाजी में हेडन वॉल्शो ने एक बार फिर लाजवाब प्रदर्शन करते हुए तीन विकेट लिए।
लक्ष्य का पीछा करने उतरे विंडीज के सलामी बल्लेबाज सिमंस और लुईस ने टीम को अच्छी शुरुआत देते हुए पहले विकेट के लिए 62 रन जोड़े। कंगारुओं को जैम्पा ने लुईस (31) के रूप में पहली सफलता दिलाई। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने मेजबानों पर दबाव बनाना शुरू कर दिया और लगातर अंतराल में विकेट चटकाना शुरू कर दिया।
132 के स्कोर पर 5 विकेट गिरने के बाद रन बनाने का कारभार रसेल (24) और फैबियन एलेन (29) ने संभाला। दोनों ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए टीम को लक्ष्य के नजदीक पहुंचाया। अंत में विंडीज को जीतने के लिए 6 गेंदों पर 11 रन की जरूरत थी, तब मिशेल स्टार्क ने आखिरी ओवर में 6 रन देकर टीम को जीत दिलाई।
5 मैचों की इस सीरीज में वेस्टइंडीज 3-1 से आगे हैं।
Latest Cricket News