A
Hindi News खेल क्रिकेट सराहना के बाद भी भज्जी को क्यों रहेगा मलाल..'

सराहना के बाद भी भज्जी को क्यों रहेगा मलाल..'

नयी दिल्ली: दो साल के बाद भारतीय टीम में वापसी करने वाले फिरकी गेंदबाज़ हरभजन सिंह के लिए बांग्लादेश के साथ एकमात्र टेस्ट मैच वैसा नहीं रहा जैसा उन्होंने चाहा होगा हालंकि उन्हें तीन विकेट

भज्जी ने बाहर निकाले जाने के बाद अपनी गेंदबाजी पर किया जमकर आभ्यास-

टीम से बाहर होने के बाद शायद हरभजन को अपनी ग़लती का एहसास हुआ और उन्होंने वापस अपनी ऑफ़ स्पिन पर काम करना शुरु कर दिया। IPL के इस सीज़न में उन्होंने मुंबई के लिए खेलते हुए ख़ूब धीमी ऑफ़ स्पिन डाली और उन्हें सफलता भी मिली।

35 वर्षीय हरभजन का करिअर अब ढलान पर है और टीम में वापसी के बाद वह चाहेंगे कि अपनी पारी का अंत एक ऐसे नोट पर करें कि लोग उन्हें तमाम विवादों के अलावा एक बेहतरीन ऑफ स्पिनर के रुप में भी याद करें।     

टीम इंडिया बांग्लादेश के बाद अब जुलाई में एक दिवसीय और टी20 खेलने ज़िम्बाब्वे जाएगी। हरभजन को अब लंबा इंतज़ार करना होगा क्योंकि वह भारतीय एक दिवसीय टीम में नहीं हैं।

 

Latest Cricket News