नई दिल्ली| भारतीय टीम के ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर ने अपने पालतू कुत्ते का नाम ऑस्ट्रेलिया के ब्रिस्बेन शहर में स्थित क्रिकेट मैदान गाबा के नाम पर रखा है। वाशिंगटन ने सोशल मीडिया के जरिए अपने पालतू कुत्ते 'गाबा' का प्रशंसकों से परिचय कराया।
वाशिंगटन ने बताया कि उन्होंने अपने कुत्ते का नाम गाबा रखा है। इसी स्टेडियम में भारत ने इस साल की शुरूआत में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऐतिहासिक टेस्ट सीरीज जीती थी।
वाशिंगटन ने अपने साथ पालतू कुत्ते की फोटो ट्वीटर पर शेयर करते हुए लिखा, "चार पैरों का शब्द प्यारा है। मिलिए गाबा से।"
भारत ऐसे पहली टीम है जिसने 32 वर्षो में पहली बार गाबा मैदान पर ऑस्ट्रेलिया को टेस्ट में मात दी थी।
यह भी पढ़ें- SA vs PAK, 2nd ODI : फखर जमां की रिकॉर्डतोड़ पारी के बावजूद साउथ अफ्रीका से हारा पाकिस्तान, 1-1 से बराबर हुआ सीरीज
भारत ने इस मुकाबले में 328 रन का सफलतापूर्वक पीछा किया था। वाशिंगटन ने इस मैच से टेस्ट में डेब्यू किया और भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई। उन्होंने पहली पारी में 62 रन बनाए जबकि दूसरी पारी में 29 गेंदों पर 22 रन बनाए तथा ऋषभ पंत के साथ छठे विकेट के लिए 53 रनों की साझेदारी की।
यह भी पढ़ें- IPL 2021 : अक्षर पटेल के कोरोना संक्रमण पर आया बड़ा अपडेट, शुरुआत के इन मुकाबलों से रहेंगे बाहर
Latest Cricket News