मीडिया के सामने विराट कोहली आज बात तो नागपुर टेस्ट की करने आए थे लेकिन जैसे ही बात कोलकाता के बाद नागपुर में भी बाउंसी और घास वाली पिच की हुई तो वो भड़क गए. उन्होंने टीम की तैयारियों को लेकर बीसीसीआई को जमकर लताड़ा. कोहली बीसीसीआई की प्लानिंग, उसकी खिलाड़ियों के प्रति सोच और हार के बाद टीम के खिलाड़ियों पर लगने वाले आरोप, इन सब पर खुलकर बोले.
कोहली ने कहा, ''सभी लोग टेस्ट मैच के नतीजे के बाद खिलाड़ियों के प्रदर्शन का आंकलन करते हैं। सही मुक़ाबला तब होगा जब हमें अपने मुताबिक तैयारियों का मौक़ा मिलेगा, तब हम ख़राब प्रदर्शन करने के ज़िम्मेदार माने जाएंगे.''
विराट की बातें सुनकर तो ऐसा लग रहा है जैसे बीसीसीआई ने क्रिकेट को तमाशा बनाकर रख दिया है. टीम के पास मैच की तैयारियों का न तो वक़्त है और न ही विदेशी धरती पर ही टीम को वहां के माहौल में ढलने का समय.
बता दें कि भारतीय टीम श्रीलंका के ख़िलाफ़ आखिरी वनडे 24 दिसंबर को खेलेगी और 27 दिसंबर को उसे दक्षिण अफ्रीका रवाना होना है. कप्तान की बातों से साफ़ ज़ाहिर है कि टीम को दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए तैयारियों को मौक़ा नहीं मिल रहा है.
दरअसल टीम इंडिया 24 दिसंबर को श्रीलंका के ख़िलाफ़ टी-20 मुक़ाबला खेल रही है. इसके तीन दिन बाद यानि 27 दिसंबर की सुबह टीम द. अफ्रीका रवाना होगी
टीम इंडिया को 30 दिसंबर को 2 दिन का प्रैक्टिस मैच खेलना है जबकि टीम को द. अफ्रीका में पहला टेस्ट 5 जनवरी को खेलना है. टीम इंडिया द. अफ्रीका में 3 टेस्ट 6 वनडे और 3 टी-20 मैच खेलेगी.
साफ़ है इतने अहम मुकाबले से पहले टीम के पास न ही द. अफ्रीका के माहौल में ढलने का समय है और न ही अपनी तैयारियों को मांजने का वक्त. यही वजह है विराट बीसीसीआई पर भड़के हुए है.
Latest Cricket News