धोनी का डिलिमा
धोनी के बल्लेबाज़ी में अब वो धार नहीं रही जो एक ज़माने में हुआ करती थी। नए नियमों के तहत अब आख़िर के दस ओवर में बाउंड्री पर एक अतिरिक्त फील्डर रखा जा सकते है और ऐसे में धोनी के लिए नंबर चार पर बैटिंग करना बेहतर होगा लेकिन समास्या ये है कि कोई फिनिशर नहीं मिल रहा जो लोअर ऑर्डर में मैच फिनिश कर सके इसलिए धोनी को मजबूरन नीचे बैटिंग करनी पड़ रही है।
सुरेश रैना मैच फिनिश करने में नाकाम रहे
सुरेश रैना ने उम्मीद की जाती है वह मैच रिनिश करेंगे लेकिन वह भी इस सीरीज़ में ज़्यादा कुछ नहीं कर पाए। उन्होंने नंबर चार पर आकर एक अर्धशतक ज़रुर लगाया लेकिन भविष्य में उन्हें इस स्पॉट पर फिर बैटिंग करने भेजा जाए, ऐसा शायद नहीं होगा।
लोअर ऑर्डर बैट्समैन का योगदान नगण्य
लोअर ऑर्डर बैट्समैन दोनो सीरीज़ में कोई योगदान नहीं कर सके। आख़िर के तीन बल्लेबाज़ों ने सिर्फ 127 रन जोड़ो वो भी 69.08 के स्ट्राइक रेट से।
Latest Cricket News