भारत और श्रीलंका के बीच हाल ही में संपन्न हुई टेस्ट सिरीज़ के दौरान भले ही दोनों टीमों के बीच थोड़ी बहुत बदमज़गी हुई होगी लेकिन इसके बावजूद श्रीलंका के एक युवा क्रिकेटर ने टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली का आभार व्यक्त किया है.
श्रीलंका के युवा क्रिकेटर कुशल मेंडिस ने सोशल मीडिया के ज़रिये कोहली को धन्यवाद कहा है. मेंडिस फिटनेस कारणों को लेकर पिछले कुछ दिनों से टीम से बाहर चल रहे हैं. उन्हें एक मैच के दौरान चोट लगी थी. मेंडिस भले ही इस वक्त टीम से बाहर चल रहे हैं लेकिन वह इस वक्त काफी खुश भी हैं और उनकी खुशी की वजह विराट कोहली हैं. मेंडिस ने ट्विटर पर एक ख़ास बात के लिए कोहली को शुक्रिया कहा है.
मेंडिस के ट्वीट से ये बात साफ नहीं होती कि वह किस बात के लिए कोहली को धन्यवाद दे रहे हैं. लोग उनके ट्वीट का अलग अलग मतलब निकाल रहे हैं.
दरअसल मेंडिस ने ट्वीट कर विराट कोहली को ‘अमेज़िंग विलो’ के लिए धन्यवाद कहा है. उन्होंने लिखा, ‘अमेज़िंग विलो के लिए धन्यवाद विराट कोहली. मैं सही में इसकी प्रशंसा करता हूं.
मेंडिस के ट्वीट से लगता है मानो कोहली ने उन्हें कुछ बल्ले गिफ्ट किए हैं. वैसे ये पहली बार नहीं हुआ कि कोहली ने किसी क्रिकेटर को बल्ले गिफ़्ट किए हों. इसके पहले उन्होंने पाकिस्तान के मोहम्मद आमिर को भी बल्ला तोहफ़े में दिया था. कुशल मेंडिस ने जो ट्वीट किया है उसे देखकर भी कुछ ऐसा ही लग रहा है। वह काफी खुश भी नजर आ रहे हैं। उनके ट्वीट पर कई लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि हो सकता है कोहली ने अपना बल्ला मेंडिस को गिफ्ट किया है।
Latest Cricket News