अब हम बात करते हैं 2016 टी20 विश्व कप की। मैच की आखिरी गेंद पर बांग्लादेश को जीत के लिए दो रन चाहिए थे। कप्तान धोनी ने वक्त की नज़ाकत को समझते हुए जैसे ही हार्दिक पंड्या ने बॉल फेंकी धोनी ने अपने एक हाथ का ग्लव्ज़ उतार दिया। उन्हें पता था कि बांग्लादेशी बल्लेबाज बीट होने के बावजूद रन चुराने के लिए भागेंगे। हुआ भी वही। पांड्या की अंतिम गेंद सुवागता होम नहीं खेल पाए और रन लेने के दौड़ पड़े। लेकिन इस बीच धोनी ने तेज रफ्तार में दौड़ लगाई और रन दौड़ रहे मिस्ताफिजुर रहमान को आउट कर दिया और भारत ने आखिरकार मैच 1 रन के मामूली अंतर से जीत लिया। धोनी के इस अंदाज की प्रशंसा ऑन और ऑफ फील्ड खूब हुई और साथ ही 20 साल पहले एक दूसरे भारतीय विकेटकीपर के मुकाबले धोनी की तस्वीर और भी साफ हो गई।
इस आधार पर कह सकते हैं कि एम एस धोनी भारत के सबसे बेहतरीन विकेटकीपर हैं। लेकिन धोनी के बाद कौन होगा ये कहना फिलहाल तो मुश्किल ही लगता है।
Latest Cricket News