A
Hindi News खेल क्रिकेट 'स्प्रिंग कहां है?' वर्ल्ड कप 2003 का बैट शेयर करने पर भारतीय फैन्स ने पोंटिंग से पूछा सवाल

'स्प्रिंग कहां है?' वर्ल्ड कप 2003 का बैट शेयर करने पर भारतीय फैन्स ने पोंटिंग से पूछा सवाल

17 साल पहले आज ही के दिन ऑस्ट्रेलिया ने भारत को वर्ल्ड कप 2003 के फाइनल में 125 रनों से मात दी थी।

'Where is Spring?' Ponting asks Indian fans to share bat of World Cup 2003- India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGES 'Where is Spring?' Ponting asks Indian fans to share bat of World Cup 2003

17 साल पहले आज ही के दिन ऑस्ट्रेलिया ने 2003 वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले में 125 रनों से मात देकर तीसरी बार वर्ल्ड कप का ताज पहना था। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए रिकी पोंटिंग ने नाबाद 140 रनों के दम पर भारत के सामने 360 रनों का लक्ष्य रखा था। इस पहाड़ जैसे लक्ष्य के आगे भारतीय टीम 234 रन पर ही ढेर हो गई थी। इस मैच में जिस अंदाज से ऑस्ट्रेलिया खिलाड़ी बल्लेबाजी कर रहे थे उसे देखकर मानों यह लग रहा था कि उन्होंने अपने बैट में स्प्रिग लगा रखी हो। उस समय भारत में यह अफवाह भी फैली थी ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने अपने बैट में स्प्रिग लगाकर फाइनल में बैटिंग की थी।

आज इतने सालों बाद भी भारतीय फैन्स को यह स्प्रिंग वाली अफवाह याद है। आज जब रिकी पोंटिंग ने अपने उसी बैट की तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट की तो लोगों ने तुरंत ही पूछना शुरू कर दिया 'स्प्रिंग कहां है?'

पोंटिंग ने बैट वाली तस्वीर अपने ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट करते हुए लिखा "घर में रहने के बाद हमारे पास बहुत समय है तो मैंने सोचा कि मैं आपसे नियमित आधार पर उन चीजों को साझा करूं जो मैंने अपने करियर के दौरान कमाई है- ये मेरा वो बैट है जो मैंने वर्ल्ड कप 2003 के फाइनल में इस्तेमाल किया था।"

पोटिंग के इस ट्वीट के बाद भारतीय फैन्स ने उनसे बस एक ही सवाल पूछा कि स्प्रिंग कहां है? देखें ट्विट्स-

Latest Cricket News