क्रिकेट में सचिन तेंदुलकर के नाम अनेक अद्भुत रिकॉर्ड्स हैं जिनमे से कई को तोड़ पाना टेड़ी खीर होगा. सफलता...सफलता और सफलता की अनकी यात्रा बहुत लंबी है. हाल ही में सचिन के जीवन पर एक किताब 'प्लेइंग इट माई वे' है जिसमें सचिन ने कई दिलचस्प बातों का ज़िक्र किया है. इनमें ज़्यादातर तो गंभीर है लेकिन उन्होंने एक ऐसे वाक़्या का भी ज़िक्र किया है जो करना नहीं चाहते थे लेकिन मजबूरी में करना पड़ा क्योंकि इसका संबंध उनकी एक शानदार पारी से था.
सचिन ने एक ऐसी घटना का ज़िक्र किया है जब उन्हें अपने अंडरवियर में टिश्यू लगाकर मैदान पर बैटिंग करने उतरना पड़ा था. सचिन के मुताबिक, ''वह पल काफी शर्मिंदगी से भरा हुआ था, लेकिन मुझे देश के लिए खेलना था.''
दरअसल 2003 में आईसीसी वर्ल्ड कप के सुपर 6 मैच में टीम इंडिया और श्रीलंका के बीच मैच चल रहा था. सचिन बल्लेबाज़ी कर रहे थे लेकिन उनका पेट ख़राब था. पेट ख़राब होने की वजह से वैसे तो बैटिंग करना मुश्किल था लेकिन वक़्त की ज़रुरत को देखते सचिन अंडरवियर में टिश्यू लगाकर उतर गए थे. सचिन ने जोहान्सबर्ग में खेले गए इस मैच में किसी तरह 97 रन बनाए. उन्होंने किताब में लिखा, ''मैं इस बात को बताते हुए बहुत शर्म और संकोच महसूस कर रहा था. यह एक बेहद निजी मामला था.''
सचिन ने बताया- ''मेरा पेट ख़राब था. मुझे डिहाईड्रेशन की समस्या हो रही थी. मेरे पेट में मरोड़ उठ रहे थे. मैंने एनर्जी ड्रिंक में एक चम्मच नमक डाल लिया था. मुझे लगा था कि इससे मैं जल्दी बेहतर हो जाऊंगा लेकि हुआ उल्टा और इसी वजह से मेरा पेट खराब हो गया. स्थिति इतनी खराब थी कि मुझे अंडरवियर में टिश्यूज़ होने के बावजूद बल्लेबाजी करनी पड़ी. हालांकि, मैं ड्रिंक्स के दौरान ड्रेसिंग रूम भी गया, लेकिन पिच पर मैं बहुत असुविधाजनक महसूस कर रहा था.''
बता दें कि श्रीलंका के साथ इस मैच में सचिन ने 120 गेंदों पर 97 रनों की पारी खेली, जिसकी मदद से भारत वह मैच 183 रनों से जीतने में सफल रहा था.
Latest Cricket News