क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर और विनोद कांबली की दोस्ती के किस्से जगजाहिर हैं। दोनों खिलाड़ियों ने मुंबई के शिवाजी पार्क से शुरुआत करते हुए भारतीय टीम के लिए खेला। जहां सचिन तेंदुलकर क्रिकेट का सबसे बड़ा नाम बने तो वहीं कांबली का क्रिकेट करियर ज्यादा दिनों तक नहीं चल पाया और काफी विवादों में भी रहे। लेकिन इस सबके बावजूद सचिन और कांबली का याराना कम नहीं हुआ। दोनों आज भी एक दूसरे से मिलते हैं और हंसी मजाक करते हैं।
अभी हाल ही में सचिन तेंदुलकर ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वे कांबली को नेट पर बॉलिंग करा रहे हैं। यही नहीं खुद सचिन ने भी उनकी गेंदों पर खेला। सचिन ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा- “विनोद कांबली के साथ नेट पर वापसी करके काफी अच्छा लगा। इससे शिवाजी पार्क में अपने बचपन के दिनों की याद आ गई। बहुत ही कम लोगों को पता है कि हम दोनों हमेशा एक टीम में रहे और कभी एक-दूसरे के खिलाफ नहीं खेले।”
देखें वीडियो-
वीडियो में देखा जा सकता है कि सचिन, कांबली को मीडियम पेस बॉलिंग के अलावा स्पिन भी करा रहे हैं। इसके बाद सचिन कांबली की गेंदों पर कुछ कवर ड्राइव्स और स्ट्रेट ड्राइव लगाते नजर आ रहे हैं। बता दें कि सचिन की कवर ड्राइव क्रिकेट की दुनिया में सबसे खूबसूरत शॉट्स में एक कहा जाता है। वैसे सचिन के अलावा विनोद कांबली ने भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर सचिन और अपने बेटे के साथ एक तस्वीर पोस्ट की। कांबली ने फोटो शेयर करते हुए लिखा- “एक पिता, दोस्त, कोच और बल्लेबाज होने का एहसास...सब एक साथ.. सारा क्रेडिट सचिन तेंदुलकर को।”
Latest Cricket News