A
Hindi News खेल क्रिकेट ...जब एक कार के बदले रिचर्ड हेडली पूरी टीम को 7 दिन के लिए पार्टी देने को हो गए थे तैयार

...जब एक कार के बदले रिचर्ड हेडली पूरी टीम को 7 दिन के लिए पार्टी देने को हो गए थे तैयार

हैडली ने ऑस्ट्रेलिया में 1985-86 टेस्ट सीरीज में अपने शानदार प्रदर्शन के बूते ‘साल के सर्वश्रेष्ठ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर’ का पुरस्कार हासिल किया था और उन्होंने ‘एल्फा रोमियो सैलून’ कार जीती थी।

Richard Hadlee, Richard Hadlee Alfa Romeo, Richard Hadlee Alfa Romeo car, Richard Hadlee 1986 Intern- India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGES Richard Hadlee

न्यूजीलैंड के महान तेज गेंदबाज रिचर्ड हैडली को पुरस्कार के रूप में मिली कार को रखने के लिये 1986 में अपनी टीम के साथी खिलाड़ियों को अपने खर्चे पर एक हफ्ते की छुट्टियां बिताने की पेशकश करनी पड़ी थी। हैडली ने ऑस्ट्रेलिया में 1985-86 टेस्ट सीरीज में अपने शानदार प्रदर्शन के बूते ‘साल के सर्वश्रेष्ठ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर’ का पुरस्कार हासिल किया था और उन्होंने ‘एल्फा रोमियो सैलून’ कार जीती थी। 

न्यूजीलैंड ने ऑस्ट्रेलिया में पहली टेस्ट सीरीज जीती थी। लेकिन इसे घर ले जाने में एक छोटी सी परेशानी थी कि न्यूजीलैंड सारा नकद पुरस्कार टीम कोष में डालती थी। इसलिये उन्हें इस कार के मूल्य जितना खर्चा अपने साथी खिलाड़ियों को छुट्टियां बिताने में करना पड़ा था। 

यह भी पढ़ें- पार्थिव पटेल का खुलासा, इस ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने दी थी उन्हें मारने की धमकी

हैडली ने इस घटना को याद करते हुए इयान स्मिथ को ‘स्काई स्पोर्ट्स’ पॉडकास्ट पर कहा, ‘‘सिडनी क्रिकेट मैदान पर पुरस्कार वितरण समारोह था और मुझे कार की चाबी दी गयी और वे कार को न्यूजीलैंड भेजने वाले थे तो मैंने सोचा अच्छा है। ’’ 

उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन इसमें कुछ समस्या थी। यह एक वस्तु थी। जब हम घर जाने के लिये फ्लाइट में बैठे तो प्रबंधन ने मुझसे कहा, ‘‘रिचर्ड, तुम्हें अपनी कार बेचनी होगी और इस राशि को टीम फंड में डालना होगा। ’’ 

यह भी पढ़ें- हरभजन सिंह ने बताया, आईपीएल में इस टीम के बीच होता है भारत-पाकिस्तान जैसा मुकाबला

हैडली ने कहा कि वह कार रखना चाहते थे। तो मैंने कहा, ‘‘अगर मैं इस कार को रखना चाहूं? तो मुझे कहा गया कि आपको टीम फंड में अपने पास से यह राशि देनी होगी, जितनी भी कार की कीमत है। मुझे लगता है कि यह 30,000 से 35,000 न्यूजीलैंड डॉलर के करीब थी। ’’ 

हैडली ने कहा कि बाद में उन्होंने अपनी टीम के साथियों को अपने ‘लेक टौपो रिजार्ट’ पर एक हफ्ते की छुट्टियां बिताने की पेशकश की ताकि वह कार रख सकें। 

Latest Cricket News