A
Hindi News खेल क्रिकेट जब पाक क्रिकेटर अब्दुल रज़्ज़ाक़ को पालक खाना पड़ा मंहगा

जब पाक क्रिकेटर अब्दुल रज़्ज़ाक़ को पालक खाना पड़ा मंहगा

पाकिस्तान के पूर्व ऑलराउंडर अब्दुल रज़्ज़ाक को सेहत बनान के चक्कर में पालक खाना मंहगा पड़ गया था.

Adbul Razzaq- India TV Hindi Adbul Razzaq

पाकिस्तान के पूर्व ऑलराउंडर अब्दुल रज़्ज़ाक को सेहत बनान के चक्कर में पालक खाना मंहगा पड़ गया था. बाताया जाता है कि 2004 में रज़्ज़ाक़ को चक्कर आने लगे थे. इससे निज़ात पाने के लिए किसी ने उन्हें ख़ूब पालक खाने की सलाह दी लेकिन ये इलाज़ रज़्ज़ाक को मंहगा पड़ गाय और वह और बीमार हे गए. 

वैसे तो रज़्ज़ाक़ को पालक खाने की सलाह दी थी लेकिन रज़्ज़ाक़ ने इसे कुछ ज़्यादा ही गंभीरता से ले लिया और दबा के खाने लगे पालक जो उनके लिए और मुसीबत बन गई. दरअसल टीम के मैनेजर ने बताया- "किसी ने उनसे हमेशा पालक खाने को कहा. उन्हें पालक पसंद थी तो जब भी वह टूर पर जाते, ख़ासकर पाकिस्तान में, पालक खाने के मेनू में ज़रुर रखवाते थे. उन्होंने इतनी पालक खानी शुरु कर दी थी कि टीम के साथी उन्हें पॉपाय द सैलर मैन नाम से चिढ़ाने लगे थे."

रज़्ज़ाक़ के लिए पालक खाने की सलाह ने कुछ समय काम किया लेकिन 2004 के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर मेलबर्न टेस्ट के दौरान वह बीमार हो गए और इसकी वजह थी कि उन्होंने ज़रुरत से ज़्यादा पालक का ली थी. उनका हाल इतना बुरा हो गया था कि वह अगला टेस्ट भी नहीं खेल पाए थे.

अब्दुल रज़्ज़ाक़ ने पाकिस्तान के लिए 46 टेस्ट और 265 वनडे खेले हैं.

Latest Cricket News