कैप्टन कूल माही अपनी कप्तानी में युवा खिलाड़ियों का जोश बढ़ाना बखूबी जानते थे, जब उन्होंने कप्तानी छोड़ी तो उन्होंने यह गुर कोहली को सिखाया और अब यही बात वो एशिया कप के दौरान रोहित शर्मा को समझाते दिखे।
विराट कोहली की गैर-मौजूदगी में रोहित भारतीय टीम की कमान संभाल रहे थे। रोहित ने पूरे एशिया कप में भारतीय टीम को बखूबी संभाला और सांतवी बार एशिया कप का खिताब भारत को जिताया।
एशिया कप की ट्रॉफी के साथ जब भारतीय टीम जीत का जश्न मना रही थी तब धोनी ने रोहित को ट्रॉफी टीम के सबसे युवा खिलाड़ी खलील अहमद को देने की बात कही। इससे उस युवा खिलाड़ी का ना सिर्फ मनोबल बढ़ा बल्कि उसकी डेब्यू सीरीज भी यादगार बनी।
खलील ने 'द टाइम्स ऑफ इंडिया' को दिए एक इंटरव्यू में कहा "धोनी भाई ने रोहित शर्मा से कहा कि वे मुझे मंच पर ट्रॉफी पकड़ने दें, उन्होंने मुझे ट्रॉफी इसलिए दी क्योंकि मैं उस समय टीम का सबसे युवा खिलाड़ी था और यह मेरी डेब्यू सीरीज थी। यह मेरे लिए यादगार अनुभव था"
खलील ने इसके आगे कहा "जब धोनी भाई और रोहित ने मुझे ट्रॉफी पकड़ने के लिए कहा तो उस समय मेरे पास कोई शब्द नहीं थे। मैं इमोशनल हो गया था और मैं यह पल कभी नहीं भूलूंगा"
बता दें, 20 साल के इस युवा खिलाड़ी ने एशिया कप में हॉन्ग-कॉन्ग के खिलाफ डेब्यू किया था और उस मैच में 3 विकेट लिए थे, इसके बाद खलील को एक बार फिर अफगानिस्तान के खिलाफ खेलने का मौका मिला था।
Latest Cricket News