A
Hindi News खेल क्रिकेट अनुष्का-विराट का मिलन रेखाओं का नहीं नंबरों का खेल है, ऐसे बना शादी का योग

अनुष्का-विराट का मिलन रेखाओं का नहीं नंबरों का खेल है, ऐसे बना शादी का योग

हम आपको बताने जा रहे हैं कि कोहली और अनुष्का के जीवन में क्या है नंबर का महत्व.

kohli, Anushka- India TV Hindi kohli, Anushka

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली और बॉलीवुड स्टार अनुष्का शर्मा की शादी की ख़बरों ज़ोरों पर हैं. कहा जा रहा है दोनों अगले हफ़्ते इटली में शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. इससे पहले भी कई क्रिकेटर्स का बॉलीवुड हिरोइनों की जोड़ियां बनीं लेकिन कोहली-अनुष्का की प्रेम कथा ने जो सुर्ख़ियां बंटोरी है वो किसी और ने नहीं. हम आपको बताने जा रहे हैं क्या है नंबर का महत्व इनके जीवन में-

विराट कोहली:

जन्म- 5-11-1988, लकी नंबर-5, डेस्टेनी नंबर-6

कहते हैं 5 नंबर क़िस्मत चमकती है और 6 डेस्टेनी नंबर उन्नति के रास्ते खोलता है. कोहली का डेस्टनी नंबर 6 है और वह 2004 में उनका दिल्ली अंडर-17 में चयन हुआ था. 2004 का भी योग 6 बनता है. जुलाई 2006 विराट कोहली को इंडिया अंडर -19 टीम के लिए चुना गया और वे इंग्लैंड गए. जुलाई साल का 7वां माह है और 2006 का नंबर 8 है और दोनों को जोड़ेंगे तो 6 नंबर आता है. विराट ने 3 वनडे मैच की सिरीज़ में कुल 105 रन बनाएं. यदि जोड़ेंगे तो यहां भी 6 नंबर आता है यानि डेस्टेनी से उन्नति का रास्ता खोल दिया.

सन 2012 में कोहली वनडे टीम के उप कप्तान बने. 2012 का योग नंबर 5 होता है. नंबर 5 विराट कोहली का लकी नंबर है. विराट कोहली को सन 2012 में ICC ODI player of the year award भी मिला. 2013 में पहली बार विराट कोहली ICC की वनडे रैकिंग में नंबर वन की पोजिशन पर पहुंचे. 2013 का टोटल है नंबर 6 और नंबर 6 विराट कोहली का डेस्टेनी नंबर है. सन 2013 में अर्जुन अवॉर्ड भी मिला.

अनुष्का शर्मा:

जन्म-1-5-1988, लकी नंबर-1, डेस्टेनी नंबर-5

अनुष्का ने 2008 में ''रब ने बना दी जोड़ी'' से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी. इस फिल्म के लिए उन्हें फिल्म फेयर अवॉर्ड भी मिला. 2008 का योग 1 बनता है और नंबर 1 अनुष्का का लकी नंबर है. सन 2010 में ''बेंड बाजा बारात आई'' जो हिट भी रही. 2010 का योग 3 होता है और अनुष्का का नेम नंबर 3 है और इसके बाद अनुष्का ने पीछे मुड़कर नहीं देखा. 2012 में फिल्म जब तक है जान आई इसके लिए उन्हें बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रैस का फिल्म फेयर अवॉर्ड मिला. सन 2012 का योग 5 है और नंबर 5 अनुष्का का डेस्टेनी नंबर है.

विराट का लकी नंबर और अनुष्का शर्मा का भाग्यांक एक ही नंबर है, और वो नंबर है 5, अंक ज्योतिष में 5 नंबर बुध ग्रह का नंबर माना जाता है. नंबर 5 अनुष्का शर्मा और विराट कोहली को जोड़ता है दोनों के मन और विचार मिलते हैं, इस वजह से दोनों के बीच बढ़िया तालमेल रहेगा. दोनों के बीच अच्छी दोस्ती नंबर 5 की वजह से हैं. नंबर 5 का स्वामी बुध ग्रह दोनों को जीवन को प्रभावित करता है. बुध ग्रह अच्छा दिमाग देता है और जीवन में सफलता प्राप्त करने में मदद करता है. अनुष्का और विराट की शादी में बुध ग्रह अहम रोल अदा करेगा.

विराट कोहली की कुंडली के अनुसार शादी का योग-एक योग दिसंबर 2017 से जुलाई 2018 के बीच है. दूसरा योग मई 2019 से अप्रैल 2020 के बीच है. तीसरा योग सितंबर 2021 से नवंबर 2021 के बीच है.

Latest Cricket News