A
Hindi News खेल क्रिकेट 2019 विश्व कप में हर टीम के लिए खतरा होगी वेस्टइंडीज टीम: ब्रावो

2019 विश्व कप में हर टीम के लिए खतरा होगी वेस्टइंडीज टीम: ब्रावो

ब्रावो ने दुबई में कहा कि वेस्टइंडीज की युवा टीम के प्रदर्शन से काफी प्रभावित है और इसका प्रमाण इंग्लैंड के खिलाफ एकदिवसीय श्रृंखला में भी दिखता है। 

2019 विश्व कप में हर टीम के लिए खतरा होगी वेस्टइंडीज टीम: ब्रावो- India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGES 2019 विश्व कप में हर टीम के लिए खतरा होगी वेस्टइंडीज टीम: ब्रावो

इंग्लैंड के खिलाफ चौंकाने वाले प्रदर्शन के बाद वेस्टइंडीज के हरफनमौला खिलाड़ी ड्वेन ब्रावो को लगता है कि उनकी टीम आगामी विश्व कप में प्रतिद्वंद्वियों के लिए खतरा होगी। ब्रावो ने दुबई में कहा कि वेस्टइंडीज की युवा टीम के प्रदर्शन से काफी प्रभावित है और इसका प्रमाण इंग्लैंड के खिलाफ एकदिवसीय श्रृंखला में भी दिखता है। 

उन्होंने कहा, ‘‘ हमारी टीम में कुछ अच्छे युवा खिलाड़ी है। उनके खेल में सुधार आ रहा है और मुझे लगता है कि विश्व कप में यह टीम दूसरी टीमों के लिए खतरा होगी। ’’ ब्रावो ने कहा कि विश्व कप में किसी भी टीम को प्रबल दावेदार नहीं कहा जा सकता है। 

उन्होंने कहा, ‘‘ कोई भी टीम किसी भी दिन अच्छा कर सकती है लेकिन मैं वेस्टइंडीज के अच्छे प्रदर्शन को लेकर आश्वस्त हूं क्योंकि हमारी टीम में अनुभव और युवाओं का अच्छा मिश्रण है।’’

Latest Cricket News