A
Hindi News खेल क्रिकेट श्रीलंकाई गेंदबाजों के सामने वेस्टइंडीज की पारी लड़खड़ाई, पहले दिन का खेल खत्म होने तक स्कोर 246/6

श्रीलंकाई गेंदबाजों के सामने वेस्टइंडीज की पारी लड़खड़ाई, पहले दिन का खेल खत्म होने तक स्कोर 246/6

वेस्टइंडीज और श्रीलंका के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट का पहला दिन मेहमान टीम के नाम रहा।

<p>श्रीलंका टीम</p>- India TV Hindi श्रीलंका टीम

कप्तान जेसन होल्डर और विकेटकीपर बल्लेबाज शेन डॉरिच के बीच छठे विकेट के लिये 90 रन की साझेदारी की मदद से वेस्टइंडीज ने श्रीलंका के खिलाफ पहले क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन छह विकेट पर 246 रन बना लिये थे। इससे पहले श्रीलंका ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया जो सही साबित होता नजर आने लगा था। श्रीलंका के लिये लाहिरू तिरिमन्ने ने 18 ओवर में 57 रन देकर तीन विकेट लिये जिसमें होल्डर का विकेट शामिल था। 

वहीं 46 रन पर खेल रहे डॉरिच दूसरे दिन देवेंद्र बिशू के साथ उतरेंगे जिन्होंने खाता नहीं खोला है। तीन साल बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी करने वाले ड्वेन स्मिथ निराशाजनक तरीके से आउट हो गए। क्रेग ब्रेथवेट के साथ पारी का आगाज करने वाले स्मिथ को चांदीमल ने रन आउट किया। वहीं ब्रेथवेट तीसरे ओवर में सुरंगा लकमल की गेंद पर विकेट के पीछे डिकवेला को कैच दे बैठे। 

किरोन पॉवेल ने तीसरे विकेट के लिये शे होप के साथ 40 रन जोड़े जो कुमारा की गेंद पर 38 के स्कोर पर बोल्ड हुए। रोस्टन चेस (38) को हेराथ ने मैथ्यूज के हाथों लपकवाया। देखा जाए तो पहला दिन श्रीलंका के नाम रहा। दूसरे दिन श्रीलंका का इरादा वेस्टइंडीज को जल्द से जल्द समेटने का होगा। तो वहीं, वेस्टइंडीज की कोशिश बड़ा स्कोर बनाने की होगी। 

Latest Cricket News