वेस्टइंडीज और बांग्लादेश के बीच जारी टी20 सीरीज के आखिरी और निर्णायक मैच में अंपायरों द्वारा गलत फैसला देने पर वेस्टइंडीज के खिलाड़ी अंपायरों पर ही गुस्सा करने लगे। अंपायरों द्वारा एक नॉ बॉल का गलत फैसला देने पर वेस्टइंडीज के कप्तान ने रिव्यू लिया जिसके बाद भी अंपायरों ने उसे नॉ बॉल ही करार दिया।
दरअसल, मैच के चौथे ओवर की आखिरी गेंद पर जब ओशेन थॉमर लिटन दार को गेंद डालने आए तो अंपायर ने उसे नॉ बॉल करार दिया। जब रिपले में देखा गया तो पता चला कि थॉमस का पैर लाइन के अंदर था और यह लीगल डिलीवरी थी और यह दूसरी बार था जब अंपायर ने गलत नॉ बॉल दी थी।
इस बात से नराज वेस्टइंडीज के कप्तान कार्लोस ब्रेथवेट ने रिव्यू लिया, लेकिन अंपायरों ने नकार दिया। मैदान पर इतनी गहमा-गहमी होते देख चौथे अंपायर और मैच रैफ्री को भी मैदान पर आना पड़ा। तभी वेस्टइंडीज के कप्तान, मैनेजर और कोच भी आ गए। लेकिन इस बातचीत का कोई निशकर्श नहीं निकला और अंपायरों ने इसे नॉ बॉल करार दिया।
अपंयारों द्वारा इस गलत फैसले की सोशल मीडिया काफी अलोचना कर रहे हैं। देखें ट्वीट्स
Latest Cricket News