A
Hindi News खेल क्रिकेट 'भारत से मैच जीतने के लिए करना होगा असाधारण प्रदर्शन'

'भारत से मैच जीतने के लिए करना होगा असाधारण प्रदर्शन'

 वेस्टइंडीज के गेंदबाजी कोच कोरी कॉलिमोर ने शुक्रवार को कहा उनकी टीम को भारत के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में हार से बचने के लिये असाधारण प्रदर्शन करना होगा।   

वेस्टइंडीज- India TV Hindi Image Source : AP वेस्टइंडीज

राजकोट। वेस्टइंडीज के गेंदबाजी कोच कोरी कॉलिमोर ने शुक्रवार को कहा उनकी टीम को भारत के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में हार से बचने के लिये असाधारण प्रदर्शन करना होगा। 

भारत ने अपनी पहली पारी नौ विकेट पर 649 रन बनाकर घोषित की जिसके जवाब में वेस्टइंडीज की टीम दूसरे दिन का खेल समाप्त होने पर छह विकेट पर 94 रन बनाकर संकट में थी। 

वेस्टइंडीज के पूर्व तेज गेंदबाज कॉलिमोर ने कहा, ‘‘आपको अपने प्रति ईमानदार होना चाहिए। भारत ने मैच पर मजबूत पकड़ बना ली है और अभी केवल दूसरा दिन है। हम काफी पीछे हैं और हमें वापसी करने के लिये असाधारण प्रदर्शन करना होगा। आप केवल आत्मसमर्पण करने के लिये टेस्ट मैच नहीं खेलते।’’ 

कॉलिमोर ने कहा कि पहले दिन के निराशाजनक प्रदर्शन तथा कप्तान जेसन होल्डर और मुख्य तेज गेंदबाज केमार रोच की अनुपस्थिति से वे बैकफुट पर चले गये। 

उन्होंने कहा, ‘‘कल का दिन बहुत मुश्किल भरा था। हमारे दो नये खिलाड़ी मैदान पर थे। एक डेब्यू कर रहा था और अन्य अपना दूसरा टेस्ट (शेरमेन लुईस और कीमो पॉल) खेल रहा था। वे पहली बार भारत में खेल रहे हैं और उनके लिये परिस्थितियों से सामंजस्य बिठाना काफी मुश्किल रहा।’’ 

Latest Cricket News