A
Hindi News खेल क्रिकेट विश्व कप में वेस्टइंडीज को कमतर मत आंकिये : कार्लोस ब्रेथवेट

विश्व कप में वेस्टइंडीज को कमतर मत आंकिये : कार्लोस ब्रेथवेट

वेस्टइंडीज के स्टार हरफनमौला खिलाड़ी कार्लोस ब्रेथवेट ने कहा है कि वेस्टइंडीज टीम अगर इंग्लैंड के खिलाफ हाल ही में किया गया प्रदर्शन दोहराती है तो आईसीसी विश्व कप में उसके आगे तक जाने की उम्मीद है।

West Indies good tournament team, don't write us off: Carlos Brathwaite- India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGES West Indies good tournament team, don't write us off: Carlos Brathwaite

कोलकाता। वेस्टइंडीज के स्टार हरफनमौला खिलाड़ी कार्लोस ब्रेथवेट ने कहा है कि वेस्टइंडीज टीम अगर इंग्लैंड के खिलाफ हाल ही में किया गया प्रदर्शन दोहराती है तो आईसीसी विश्व कप में उसके आगे तक जाने की उम्मीद है। वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड से टेस्ट श्रृंखला 2-1 से जीती और वनडे श्रृंखला 2-2 से ड्रॉ रही।
 
ब्रेथवेट ने प्रेस ट्रस्ट से कहा,‘‘मैं नहीं चाहता कि हम पर छिपे रूस्तम या प्रबल दावेदार जैसा कोई ठप्पा लगे। हमने हाल ही में बेहतरीन क्रिकेट खेला है और उसे दोहरा सके तो हम खिताब के दावेदारों में से होंगे।’’
 
उन्होंने कहा,‘‘हम अच्छी टूर्नामेंट टीम हैं और उम्मीद है कि तीसरा विश्व कप जीत सकेंगे। खिलाड़ियों के नजरिये से कहूं तो हममें विश्व कप जीतने का विश्वास है और हम सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट खेलेंगे।’’
 
उन्होंने कहा कि आंद्रे रसेल के रूप में उनके पास दुनिया के सर्वश्रेष्ठ हरफनमौलाओं में से एक है। उन्होंने कहा,‘‘वह शायद इस प्रारूप में दुनिया का सर्वश्रेष्ठ हरफनमौला है। मैं उससे बहुत कुछ सीखता हूं।’’
 
कोलकाता नाइट राइडर्स ने पांच करोड़ रूपये में ब्रेथवेट को खरीदा था। ब्रेथवेट ने कहा,‘‘मेरे छोटे आईपीएल करियर में केकेआर ने हमेशा मुझ पर बोली लगाई। मैने अपने तीन आईपीएल में केकेआर को करीब से देखा है और अब उन्होंने त्रिनबैगो नाइट राइडर्स को भी ले लिया है। यह एक सुखी परिवार जैसा है।’’ 

Latest Cricket News