किंग्स्टन| कोरोना महामारी के कारण जहां सभी खेल गतिविधियाँ ठप्प पड़ी हुई हैं वहीं सभी क्रिकेट बोर्ड जल्द से जल्द अंतराष्ट्रीय क्रिकेट की वापसी में जुटे हुए हैं। मगर इसी बीच अमेरिका में अश्वेत व्यक्ति जार्ज फ्लॉयड की पुलिस हिरासत में मौत के बाद नस्लभेद के मामले ने काफी तूल पकड़ रखा है। जिसमें अब वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड भी कूद पड़ा है। क्रिकेट वेस्टइंडीज ने कहा कि कैरेबियाई लोगों ने ‘मैदान के अंदर और बाहर’ रंगभेदी भेदभाव के खिलाफ काफी लड़ाईयां लड़ी हैं और वह अमेरिका में जार्ज फ्लॉयड की पुलिस हिरासत में मौत के बाद नस्लवाद की निंदा करने में अपने खिलाड़ियों के साथ है।
अफ्रीकी-अमेरिकी फ्लॉयड की मौत के बाद अमेरिका में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। क्रिकेट वेस्टइंडीज ने एक बयान में कहा, ‘‘सभी तरह के नस्लवाद और असमानता के खिलाफ बोलने के लिये हम अपने खिलाड़ियों, अन्य क्रिकेट हितधारकों, सभी पुरूष खिलाड़ियों, सभी महिला खिलाड़ियों और खेल प्रशासकों के साथ हैं। ’’
महान गोल्फर टाइगर वुड्स से लेकर वेस्टइंडीज के क्रिकेटर जैसे क्रिस गेल और डेरेन सैमी दुनिया भर में रंग को लेकर होने वाले नस्लवाद के खिलाफ आवाज उठा रहे हैं। क्रिकेट वेस्टइंडीज ने कहा, ‘‘वेस्टइंडीज के लोगों ने मैदान के अंदर और बाहर कई लड़ाईयां लड़ी हैं। ’’
इससे पहले गेल ने बताया था कि कैसे वह नस्लवाद का शिकार बने थे और दो बार के विश्व टी20 विजेता वेस्टइंडीज कप्तान सैमी ने आईसीसी से इस बर्ताव की निंदा करने का अनुरोध किया।
ये भी पढ़ें - आईपीएल 2020 खेलने की तैयारी कर रहा है ये विदेशी गेंदबाज, डालता है 154 kmph की स्पीड से गेंद
बता दें, इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने 2 जून को पुष्टि करते हुए कहा था कि इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के लिए वेस्टइंडीज टीम की मेजबानी करेगा। इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज 8 जुलाई से शुरू होगी। टेस्ट सीरीज के मैच हैम्पशायर के एजेस बाउल और लंकाशायर के एमिरेट्स ओल्ड ट्रैफर्ड में आयोजित किए जाएंगे। इन दो स्थानों को जैव-सुरक्षित स्थानों के रूप में चुना गया है। ईसीबी ने तीनों टेस्ट के लिए प्रस्तावित तारीखों का खुलासा कर दिया है और अगर ब्रिटेन सरकार मंजूरी दे देता है तो सीरीज के आयोजन का रास्ता साफ हो जाएगा।
( input with Bhasa )
Latest Cricket News