17 अक्टूबर से यूएई में शुरू होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए दो बार की चैंपियन वेस्टइंडीज ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। टीम की कप्तानी की जिम्मेदारी किरोन पोलार्ड को सौंपी गई है, वहीं इस टीम के उप-कप्तान निकोलस पूरन होंगे। इसके अलावा इस टीम में ड्वेन ब्रावो, क्रिस गेल और आंद्रे रसेल को भी जगह दी गई है। वहीं रिजर्व खिलाड़ियों में जेसन होल्डर के साथ डैरेन ब्रावो और अकेल हौसेन हैं।
वहीं इस टीम में 2012 विश्व कप जीतने वाली टीम के सदस्य अनुभवी गेंदबाज रवि रामपॉल को 2015 के बाद पहली बार वापस बुलाया गया है। ऑलराउंडर रोस्टन चेज़ को पहली बार वेस्टइंडीज टी20ई टीम में शामिल किया गया है।
मौजूदा चैंपियन वेस्टइंडीज 2 बार आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप अपने नाम कर चुका है। 2021 में श्रीलंका के खिलाफ और चार साल बाद 2016 में भारत में इंग्लैंड के खिलाफ उन्होंने खिताब जीता था। अब इस टीम की नजरें तीसरी बार चैंपियन बनकर इतिहास रचने पर होगी।
T20I WC 2021 के लिए वेस्टइंडीज की टीम : किरोन पोलार्ड (कप्तान), निकोलस पूरन, क्रिस गेल, फेबियन एलन, ड्वेन ब्रावो, रोस्टन चेस, एंड्रे फ्लेचर, सिमरन हेटमायर, एवन लुईस, ओबे मैककॉय, रवि रामपॉल, आंद्रे रसेल, लिंडेन सिमंस, ओशेन थॉमस और हेडन वॉल्श।
रिजर्व: डैरेन ब्रावो, कॉटरेल, होल्डर और अकील होसिन।
Latest Cricket News