नई दिल्ली: श्रीलंका के खिलाफ खेले जाने वाली तीन वनडे मैचों की सीरीज के शुरूआती दो मैचों के समय में मौसम को देखते हुए बदलाव किया गया है।
बीसीसीआई ने बताया कि 10 दिसंबर को धर्मशाला और 13 दिसंबर को मोहाली में खेले जाने वाले मैचों के समय में बदलाव किया गया है। बोर्ड ने इस दोनों मैचों के समय में बदलाव को लेकर हिमाचल प्रदेश क्रिकेट संघ और पंजाब क्रिकेट संघ से बात कर ली है। इन दोनों मैचों की शुरुआत सुबह 11.30 बजे होगी।
बीसीसीआई ने कहा, 'उत्तर भारत में मौसम की स्थिति को देख मेजबान क्रिकेट संघों की सिफारिश को ध्यान में रखते हुए धर्मशाला और मोहाली में होने वाले दो मैचों के समय को 1.30 बजे से बदलकर 11.30 बजे कर दिया गया है.'
बीसीसीआई सचिव अमिताभ चौधरी ने बयान में कहा, ‘बीसीसीआई ने दोनों मेजबान संघों हिमाचल प्रदेश क्रिकेट संघ और पंजाब क्रिकेट संघ से मशविरा करने के बाद श्रीलंका के खिलाफ आगामी तीन वनडे मैचों की सीरीज के शुरूआती दो मैच धर्मशाला (दस दिसंबर) और मोहाली (13 दिसंबर) के समय में बदलाव किया है।’’
विशाखापट्टनम में 17 दिसंबर को खेले जाने वाले तीसरे वनडे मैच के समय में कोई बदलाव नहीं किया गया है। यह मैच तय समय पर 1.30 बजे ही शुरु होगा।
Latest Cricket News