ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन ने कहा कि उनके तेज गेंदबाज भारत के खिलाफ खेली गई टेस्ट सीरीज में बाउंसर का का ज्यादा उपयोग नहीं कर पाए। लेकिन पेन ने श्रीलंकाई बल्लेबाजों को लगभग चेतावनी देते हुए कहा कि उनके बल्लेबाज टेस्ट सीरीज में शॉर्ट पिच गेंदों से निबटने के लिए तैयार रहें। भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया अपने तीन बड़े तेज गेंदबाजों मिचेल स्टार्क, जोश हेजलवुड और पैट कमिन्स के साथ उतरा था लेकिन तीनों ही भारतीय बल्लेबाजों पर अपना प्रभाव नहीं छोड़ सके थे।
यही नहीं ये तीनों तेज गेंदबाज चार मैचों में एक भी खिलाड़ी को LBW आउट नहीं कर पाए थे। भारत ने ऑस्ट्रेलिया को टेस्ट सीरीज 2-1 से हरा दी थी थी। पेन ने कहा, ‘‘भारत ने वास्तव में शानदार बल्लेबाजी की। उपमहाद्वीप के खिलाड़ी जब विकेट अच्छा होता है तो वे अपने स्टंप पर की गई गेंदों को खेलना पसंद करते हैं और जब वो फॉर्म में होते हैं तो वो चूकते नहीं हैं।’’
ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने कहा कि उनके तेज गेंदबाजों को गाबा की पिच पर बेहतर प्रदर्शन करना होगा। उन्होंने कहा, ‘‘मैं चाहता हूं कि वो स्टंप को निशाना बनाकर गेंदबाजी करें। मुझे ये भी लगता है कि उस सीरीज में हम बाउंसर का ज्यादा उपयोग नहीं कर पाए जितना कि हम चाहते थे।’’
Latest Cricket News