अफगानिस्तान के खिलाफ आक्रामक होकर खेलेंगे, हल्के में लेने की भूल नहीं करेंगे: अजिंक्य रहाणे
भारत और अफगानिस्तान के बीच 14 जून से एकमात्र टेस्ट मैच खेला जाएगा।
भारत और अफगानिस्तान के बीच 14 जून से एकमात्र टेस्ट खेला जाना है। भले ही अफगानिस्तान का ये पहला टेस्ट मैच हो लेकिन इस मैच में भारत की कप्तानी कर रहे अजिंक्य रहाणे ने अफगानिस्तान को हल्के में लेने से मना किया है। रहाणे ने अपने बयान में कहा, ‘हम अफगानिस्तान को हल्के में नहीं ले रहे हैं। उनकी टीम बहुत अच्छी है। उनके पास अच्छे गेंदबाज हैं। एक टीम के तौर पर हम कुछ भी तय मानकर नहीं चल सकते क्योंकि क्रिकेट अनिश्तताओं का खेल है। हमें मैदान पर आक्रामक खेलना होगा। हां, एक प्रतिद्वंद्वी के तौर पर हम उनका सम्मान करते हैं लेकिन हमारे लिए ये महत्वपूर्ण है कि हम मैदान पर उतरकर 100 प्रतिशत से अधिक योगदान दें। हमें निर्मम होने की जरूरत है।’
दिनेश कार्तिक की तरह रहाणे ने अफगानिस्तान के कप्तान अशगर स्टेनिकजई के इस बयान को तवज्जो नहीं दी कि उनके स्पिनर भारत के रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा और कुलदीप यादव से बेहतर हैं। रहाणे ने कहा, ‘प्रत्येक सदस्य ये विश्वास करना चाहेगा कि उनकी टीम अच्छी है। आंकड़ों के बारे में हम सभी जानते हैं लेकिन हम आंकड़ों पर ध्यान नहीं देना चाहते हैं। अश्विन, जडेजा और कुलदीप अनुभवी स्पिनर हैं। किसी भी दिन आपकी मानसिकता अंतर पैदा करती है।’ रहाणे ने कहा कि पिछले तीन दिन लंबे प्रारूप के अनुरूप खुद को ढालने के लिहाज से महत्वपूर्ण रहे।
उन्होंने कहा, ‘‘बेंगलुरू में हमने दो अभ्यास सत्रों में हिस्सा लिया और ये शानदार रहा। आईपीएल के बाद ये महत्वपूर्ण था कि हम अपनी मानसिकता बदलें।’ आपको बता दें कि अफगानिस्तान की टीम इस टेस्ट के जरिए टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करेगी। अफगानिस्तान के कप्तान ने कहा था कि उनके पास भारत से अच्छे स्पिन गेंदबाज मौजूद हैं।