अपनी कप्तानी में पहली सीरीज हार पर निराश हुए कोहली ने दिए ये 3 बड़े बयान
इंग्लैंड ने सीरीज 2-1 से अपने नाम कर भारत के लगातार सीरीज जीतने के सिलसिले पर ब्रेक लगा दिया।
इंग्लैंड ने हेडिंग्ले मैदान पर खेले गए तीसरे और आखिरी वनडे मैच में भारत को पस्त कर 8 विकेट से जीत दर्ज की। इसके साथ ही इंग्लैंड ने सीरीज 2-1 से अपने नाम की। इंग्लैंड की कसी हुई गेंदबाजी के चलते भारत 8 विकेट के नुकसान पर 256 रन ही बना सका। इंग्लैंड ने यह लक्ष्य 44.3 ओवरों में दो विकेट खोकर हासिल कर लिया।
तीन मैचों की सीरीज इस मैच से पहले 1-1 की बराबरी पर थी। लेकिन वनडे सीरीज जीतकर इंग्लैंड ने टी-20 सीरीज में मिली हार का बदला ले लिया। भारत को लगातार 9 सीरीज जीतने के बाद वनडे में किसी द्विपक्षीय सीरीज में हार का सामना करना पड़ा है।
हम जीत के लायक नहीं थे
अपनी पहली बाइलेट्रल सीरीज में मिली हार से निराश भारतीय कप्तान विराट कोहली ने कहा कि, ''हम मैच में कहीं थे ही नहीं। पहले ही हमने 25-30 रन कम बनाए थे। इंग्लैंड की टीम ने बल्ले और गेंद दोनों से अच्छा प्रदर्शन किया। वो इस जीत के हकदार थे। इंग्लैंड जैसी मजबूत टीम का सामना करने के लिए आपको अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन देना होता है। पिच पूर मैच के दौरान काफी धीमी थी जिससे मैं हैरान था। इंग्लैंड के स्पिनर्स ने अच्छा प्रदर्शन किया। दिनेश ने अच्छी शुरुआत की लेकिन वो उसे बड़ी पारी में तब्दील नहीं कर पाए।''
टीम में हुए बदलाव को लेकर किया बचाव
पिछले मैच में मिली हार के बाद भारतीय टीम इस मुकाबले में 3 बदलावों के साथ उतरी थी। अपने इस फैसले का बचाव करते हुए विराट ने कहा, ''जब आप टीम में बदलाव करते हैं और वो खिलाड़ी अच्छा करते हैं तो आप कहते हैं सही बदलाव किया लेकिन जब खिलाड़ी फ्लॉप होते हैं तो फिर आप सोचते हैं ये बदलाव ठीक नहीं हैं।''
वर्ल्ड कप से पहले सही बैलेंस ढूंढना होगा
टीम इंडिया के इस इंग्लैंड दौरे को वर्ल्ड कप से पहले तैयारियों के तौर पर देखा जा रहा था। लेकिन टी-20 सीरीज जीतने के बाद उसे वनडे सीरीज में इंग्लैंड से हार का सामना करना पड़ा। विराट ने वर्ल्ड कप तैयारियों को लेकर कहा, ''वर्ल्ड कप से पहले हमें एक बैलेंस टीम बनानी है। जो सभी डिपार्टमेंट्स में अच्छा प्रदर्शन करे।''