ऑस्ट्रेलिया ने मैनचेस्टर में हुए पहले वनडे मुकाबले में इंग्लैंड को 19 रनों से मात देते हुए 3 मैचों की वनडे सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली। ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड को 295 रनों का लक्ष्य दिया था लेकिन इंग्लैंड की टीम सैम बिलिंग्स के शतक के बावजूद 50 ओवर में सिर्फ 294 रन ही बना सकी। ऑस्ट्रेलिया की इस जीत में सबसे अहम योगदान तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड का रहा जिन्होंने 3 बड़े विकेट अपने नाम किए और उन्हें मैच ऑफ द मैच चुना गया।
जीत के बाद मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड लेते हुए जोश हेजलवुड ने कहा, "जीत के बाद वास्तव में बहुत अच्छा लग रहा है। बल्लेबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया, अच्छी शुरुआत नहीं हुई लेकिन अंत में 300 के करीब पहुंचना शानदार रहा। मैं खुश था और गेंद अच्छी तरह से बैट पर आ रही थी हम भाग्यशाली थे कि हमने शुरुआती विकेट हासिल किए और इंग्लैंड को दबाव में रखा। मैं सफेद गेंद के साथ खेलने का मजा ले रहा हूं। लंबे समय के बाद मैच खेलना चुनौतीपूर्ण रहा है।"
IPL 2020 : CSK के सीईओ ने किया साफ़, इस कारण रैना की जगह नहीं ले सकते डेविड मलान
इस मैच में ऑस्ट्रेलिया की ओर से ग्लैन मैक्सवेल ने 59 गेंदों पर चार चौके और चार छक्कों की मदद से 77 रन बनाए। मार्श ने 100 गेंदों पर छह चौकों की मदद से 73 रन बनाए। मार्श और मैक्सवेल ने छठे विकेट के लिए 126 रनों की साझेदारी की जो आस्ट्रेलिया की तरफ से वनडे में इंग्लैंड के खिलाफ इस विकेट के लिए अभी तक की सबसे बड़ी साझेदारी है।
वनडे सीरीड में पहली जीत दर्ज करने के बाद कप्तान एरोन फिंच ने मार्श और मैक्सवेल की साझेदारी की जमकर तारीफ की। फिंच ने कहा, "यह एक अच्छी शुरुआत थी। उन्होंने नई गेंद के साथ अच्छी गेंदबाजी की। कुल मिलाकर यह क्रिकेट का अच्छा मैच था। यह एक शानदार साझेदारी (मार्श और मैक्सवेल) थी, उन्होंने स्मार्ट और परिपक्व पारी खेली। मैंने उस विकेट पर सोचा, अगर हमने अच्छी गेंदबाजी की तो हमें पता था कि हमारे पास एक मौका है। मुझे भरोसा था कि हम उन्हें हरा देंगे।"
ENG v AUS, 1st ODI : जीत के बाद कप्तान फिंच ने मार्श और मैक्सवेल की जमकर तारीफ की
Latest Cricket News