A
Hindi News खेल क्रिकेट 'हम चाहते थे कि कुंबले कोच बने रहें लेकिन उन्होंने इनकार कर दिया'

'हम चाहते थे कि कुंबले कोच बने रहें लेकिन उन्होंने इनकार कर दिया'

बीसीसीआई की क्रिकेट सलाहकार समिति के सदस्य और महान बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण ने शुक्रवार को कहा कि उनकी समिति चाहती थी कि अनिल कुंबले भारत के कोच बने रहे लेकिन पिछले साल कप्तान विराट कोहली से मतभेद के बाद पूर्व कप्तान पद पर बने रहना नहीं चाहते थे।

Virat Kohli and Anil Kumble- India TV Hindi Image Source : AP Virat Kohli and Anil Kumble

विशाखापत्तनम। बीसीसीआई की क्रिकेट सलाहकार समिति के सदस्य और महान बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण ने शुक्रवार को कहा कि उनकी समिति चाहती थी कि अनिल कुंबले भारत के कोच बने रहे लेकिन पिछले साल कप्तान विराट कोहली से मतभेद के बाद पूर्व कप्तान पद पर बने रहना नहीं चाहते थे।
 
पिछले साल चैम्पियंस ट्राफी के दौरान के घटनाक्रम को याद करते हुए लक्ष्मण ने कहा कि उस प्रकरण ने सब कुछ बदमजा कर दिया था। उन्होंने ‘इंडिया टुडे साउथ कांक्लेव’ में कहा,‘‘मुझे नहीं लगता कि कोहली ने सीमा पार की है। सीएसी को लगता था कि कुंबले को पद पर बने रहना चाहिये लेकिन उसे लगा कि पद छोड़ना ही सही फैसला है। इस प्रकरण से सब कुछ बदमजा हो गया था।’’
 
क्रिकेट सलाहकार समिति में लक्ष्मण, सचिन तेंदुलकर और सौरव गांगुली थे जिन्होंने 2016 में कुंबले को कोच चुना। कुंबले और कोहली के बीच मतभेद सार्वजनिक होने के बाद कुंबले ने पद से इस्तीफा दे दिया था।
 
लक्ष्मण ने कहा,‘‘मुझे यह खराब लगा कि चैम्पियंस ट्राफी के दौरान वह गलत कारणों से सुर्खियों में था। सीएसी अनिल को पद पर बने रहते देखना चाहती थी लेकिन पूरा प्रकरण दुर्भाग्यपूर्ण था।’’ 

उन्होंने कहा,‘‘मैं हमेशा लोगों से कहता हूं कि सीएसी विवाह सलाहकार नहीं है। हमारा काम सर्वश्रेष्ठ को चुनना है। हमने विस्तृत प्रक्रिया से यह किया लेकिन दुर्भाग्यपूर्ण रहा कि विराट कोहली ओर अनिल कुंबले मिलकर काम नहीं कर सके।’’ 

Latest Cricket News