शाहिद आफ़रीदी ने वजह बताई क्यों भारतीय तिरंगे का किया था सम्मान
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद आफ़रीदी ने स्विटज़रलैंड में आइस क्रिकेट के दौरान भारतीय तिरंगे का सम्मान कर सैकड़ों भारतियों के दिल जीत लिए थे. आफ़रीदी के साथ भारतीय फ़ैंस तस्वीर खिचवा रहे थे और उनके हाथ में तिरंगा था. आफ़रीदी ने देखा कि तिरंगा उन्होंने ठीक से नहीं पकड़ा हुआ है तो उन्होंने उन्हें तिरंगा ठीक से पकड़ने को कहा. इसका वीडियो वायरल हो गया था.
अब आफ़रीदी ने तिरंगे के सम्मान की वजह बताई है. उन्होंने का, "हमें दूसरे देश के राष्ट्रीय ध्वज का सम्मान करना चाहिए और इसीलिए मैंने उन्हें तिरंगा ठीक से पकड़ने के लिए कहा था."
आफ़रीदी ने कहा कि दोनों देशों के बीच राजनयिक समस्याओं का खिलाड़ियों की दोस्ती पर कोई असर नही है. "दोनों देशों के क्रिकेटर्स दोनों देशों के बीच बेहतर संबंध बनाने के लिए खेलना चाहते हैं. हम शांती के दूत हैं और दुनियां में अमन और मोहब्बत का पैग़ाम पहुंचाना चाहते हैं. बम सब बहुत अच्छे दोस्त हैं और हमने आइस क्रिकेट को बहुत एंजॉय किया."