कराची। पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) की गत चैंपियन टीम इस्लामाबाद यूनाईटेड के मालिक अली नकवी ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) और पीएसएल टीमों के बीच मैच कराने की मांग की है। नकवी ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘मुझे लगता है कि हमें आईपीएल और पीएसएल टीमों के बीच नियमित मैच कराने पर विचार करना चाहिए जो दुनिया की सर्वश्रेष्ठ लीग हैं।’’
नकवी ने साथ ही कहा कि उन्होंने मुंबई इंडियन्स के मालिकों को इस्मालाबाद यूनाईटेड के साथ मैत्री मैच खेलने का सुझाव दिया था लेकिन ऐसा नहीं हो पाया। नकवी ने हालांकि स्वीकार किया कि इस तरह के मैच के लिए मौजूदा हालात अनुकूल नहीं हैं लेकिन साथ ही कहा कि क्रिकेट ने हमेशा भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव कम करने में बड़ी भूमिका निभाई है। उन्होंने कहा, ‘‘इस सुझाव पर विचार किया जाना चाहिए। भविष्य में ऐसा हो सकता है।’’
गौरतलब है कि पाकिस्तान के पूर्व आलराउंडर अब्दुल रज्जाक ने भी कुछ दिनों पहले ऐसा ही सुझाव देते हुए दोनों लीग की चैंपियन टीमों के बीच मैच कराने की मांग की थी। रज्जाक को हालांकि उस समय आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था जब उन्होंने कहा था कि पीएसएल अधिक स्तरीय लीग है और पीएसएल टीम आईपीएल की टीम को हरा देगी। नकवी ने साथ ही घोषणा की कि न्यूजीलैंड के ल्यूक रोंची आगामी पीएसएल पांच में टीम के कोच सह खिलाड़ी होंगे और मुख्य कोच मिसबाह उल हक के साथ काम करेंगे।
Latest Cricket News