लंदन। लगातार दो हार के बाद भारत के खिलाफ कड़ी चुनौती का सामना करने की तैयारी में जुटी दक्षिण अफ्रीका टीम के हरफनमौला जेपी डुमिनी ने कहा कि उनकी टीम को जीत की राह पर लौटने के लिये एक अच्छे प्रदर्शन की जरूरत है।
डुमिनी ने बांग्लादेश से मिली अप्रत्याशित हार के बाद कहा , ‘‘मुझे नहीं लगता कि हम बहुत दूर हैं। हम 21 रन से पीछे रह गए और अपनी गलतियों से सबक लेकर खेलेंगे।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हम लय हासिल करने से सिर्फ एक अच्छे प्रदर्शन की दूरी पर है।’’
दक्षिण अफ्रीका का सामना अब दो बार की चैम्पियन भारतीय टीम से होगा। डुमिनी ने कहा, ‘‘भारत के पास कई मैच विनर है। गेंदबाजी में उनके पास अच्छे स्पिनर और जसप्रीत बुमराह जैसा तेज गेंदबाज है। उनके पास विराट कोहली जैसा उम्दा बल्लेबाज और एमएस धोनी का अनुभव है। लेकिन इस टूर्नामेंट का प्रारूप ऐसा है कि आपको रैंकिंग या विरोधी टीम को लेकर ज्यादा चिंता करने की जरूरत नहीं है। मैच के दिन का प्रदर्शन मायने रखेगा।’’
उन्होंने कहा, ‘‘इस मैच में हम अच्छी साझेदारियां नहीं बना सके। हम ईमानदारी से आत्ममंथन करके बेहतर तैयारी के साथ उतरेंगे।’’ बता दें कि साउथ अफ्रीका वर्ल्ड कप में अपना अगला मुकाबला 5 जून को भारत के खिलाफ खेलेगा।
Latest Cricket News