कोरोना महामारी के बीच ऑस्ट्रेलिया में महिला बिग बैश टी20 लीग खेली जा रही है। जिसमें सिडनी सिक्सर्स की तरफ से एलिसा हीली ने ताबड़तोड़ शतकीय पारी खेलकर सभी का दिल जीत लिया। ऐसे में उनका हौसला अफजाई करने के लिए मैदान में ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज व उनके पति मिचेल स्टार्क भी मौजूद थे। क्रिकेट के मैदान में ऐसा नजारा बहुत ही कम देखने को मिलता है।
दरअसल, सिडनी सिक्सर्स की तरफ से एलिसा हीली ने 52 गेंद पर 111 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली जिससे सिडनी सिक्सर्स ने 18.4 ओवर में 184 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया। जबकि मेलबर्न स्टार्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 19 ओवर में चार विकेट पर 174 रन बनाए थे।
गौरतलब है कि एलिसा ने 48 गेंदों पर शानदार शतक जड़ा। इस दौरान उन्हने 15 चौके और 6 छक्के मारे। इस ख़ास मौके पर उनके पति मिचेल स्टार्क ताली बजाते हुए नजर आए। इस खाल पल को महिला बिग बैश लीग के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से शेयर किया गया है, जिसमें स्टार्क भी नजर आ रहे हैं। इन दोनों ने साल 2016 में शादी की थी। जिसके बाद से दोनों साथ रहकर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की टीम का अहम हिस्सा भी है।
झमाझम बारिश के बीच नेट्स प्रैक्टिस करता दिखा ये भारतीय बल्लेबाज, जीता फैन्स का दिल
बता दें की इससे पहले मैच में मेलबर्न की तरफ से मेग लैनिंग ने 77 रनों की पारी खेली, जबकि नटाली स्काइवर ने 13 गेंद पर 32 रन ठोके। हलांकि इन दोनों कि पारी मेलबर्न को जीत नहीं दिला सकी। जबकि एलिसा के शतक से सिडनी ने आसानी से जीत हासिल की। इतना ही नहीं मरिजाने काप ने सिडनी सिक्सर्स की ओर से तीन विकेट भी झटके।
Latest Cricket News