दक्षिण अफ्रीका के स्टार खिलाड़ी ने छोड़ा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट, कोलपैक डील की साइन
29 साल के पार्नेल ने आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच अक्टूबर, 2017 को खेला था
दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट में उठा-पटक का दौर जारी है और टीम को एक और बड़ा झटका लगा है। टीम के स्टार खिलाड़ वेन पार्नेल ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट छोड़ दिया है और उन्होंने कोलपैक डील साइन कर ली है। 29 साल के पार्नेल ने आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच अक्टूबर, 2017 को खेला था और इस साल उन्हें कॉन्ट्रैक्ट से बाहर कर दिया गया था। लंबे समय से टीम से बाहर रहने के कारण उन्होंने कोलपैक डील साइन करने का फैसला किया है।
हालांकि पार्नेल ने कोलपैक डील साइन करने के फैसले को मुश्किल करार दिया। पार्नेल ने कहा, 'कोलपैक डील साइन करना मेरे अब तक के करियर का सबसे मुश्किल फैसला रहा। ये कोई एक रात में लिया गया फैसला नहीं था, मेरे लिए ये फैसला लेना आसान नहीं था और मुझे इस फैसले के फायदे-नुकसान मालूम है।'
पार्नेल ने आगे कहा, 'डेब्यू के बाद से ही मैंने अपने देश के लिए खेलने का लुत्फ उठाया है। मैं अपने परिवार, दोस्तों और उन सबका शुक्रिया अदा करना चाहता हूं जिन्होंने मेरे इस सफर में मेरा साथ दिया। मैं अभी भी युवा हूं और मुझे पता है कि मैं अभी भी अच्छा कर सकता हूं। मैंने अपने देश के लिए 100 से ज्यादा मैच खेले हैं और हर समय मैंने इसका लुत्फ उठाया है।'
पार्नेल ने कहा, 'जिंदगी की हकीकत यही है कि आपका लक्ष्य और मकसद बदलते रहते हैं। दक्षिण अफ्रीका की टीम मुझसे काफी आगे निकल गई है। सेलेक्टर्स से मैं कोई संपर्क नहीं कर सका हूं और भारत दौरे के लिए मुझे दक्षिण अफ्रीका ए टीम में भी शामिल नहीं किया जाना ये संकेत है कि वो अब मेरे बारे में नहीं सोच रहे हैं।' आपको बता दें कि पार्नेल अब वॉर्सेस्टरशायर के लिए खेलेंगे।