A
Hindi News खेल क्रिकेट इन खिलाड़ियों के वीडियो देखकर राहुल ने सीखा मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी करना, मैच के बाद किया खुलासा

इन खिलाड़ियों के वीडियो देखकर राहुल ने सीखा मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी करना, मैच के बाद किया खुलासा

राजकोट में खेले गए दूसरे वनडे मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 36 रन से हराकर 3 मैचों की वनडे सीरीज में 1-1 से बराबरी हासिल की। इस मैच में केएल राहुल ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 51 गेंदों में 80 रनों की तूफानी पारी खेली।

IND v AUS- India TV Hindi Image Source : BCCI.TV इन खिलाड़ियों के वीडियो देखकर राहुल ने सीखा मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी करना, मैच के बाद किया खुलासा 

राजकोट में खेले गए दूसरे वनडे मैच में भारत ने मेहमान ऑस्ट्रेलिया को 36 रन से हराकर 3 मैचों की वनडे सीरीज में 1-1 से बराबरी हासिल की। इस मैच में केएल राहुल ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 51 गेंदों में 80 रनों की तूफानी पारी खेली जिसकी बदौलत भारत 340/6 का स्कोर बनाने में सफल रहा। राहुल ने अपनी धुआंधार पारी में 6 चौके और 3 छक्के जड़े। राहुल ने 5वें नंबर पर खेलते हुए ये पारी खेली जो भारत के लिए मैच जिताऊ साबित हुई।

राहुल वैसे तो सलामी बल्लेबाज हैं और अक्सर पहले बल्लेबाजी करने उतरते हैं लेकिन इस मैच में नंबर 5 पर खेलते हुए उन्होंने अपनी काबिलियत साबित की। मैच के बाद राहुल ने खुलासा किया कि राजकोट में नंबर 5 पर बल्लेबाजी की बड़ी चुनौती के लिए उन्होंने कैसे तैयारी की।

राहुल ने मैच के बाद प्रैस कांफ्रैस में कहा, "मैंने विराट कोहली से बहुत बात की और इस तरह की चुनौती के लिए एबी डिविलियर्स-स्टीव स्मिथ के बहुत सारे वीडियो देखे। इस दौरान मैंने देखा कि कैसे ये सभी बल्लेबाज अपनी पारी को आगे बढ़ाते हैं। मैंने केन विलियमसन के भी कुछ वीडियो देखें और गौर किया कि कैसे वे अपनी पारी बिल्ड करते हैं और कुछ विशेष परिस्थितियों में कैसे खेलते हैं।”

कर्नाटक के सलामी बल्लेबाज को लगता है कि विभिन्न बल्लेबाजी क्रम पर खेलने के बाद वह अपनी बल्लेबाजी का अधिक आनंद ले रहे हैं। राहुल ने कहा, "गेम को पढ़ना मेरे लिए अब काफी बेहतर हो गया है, अब जब मैं अलग-अलग बल्लेबाजी क्रम पर खेल रहा हूं तो बल्लेबाजी का और भी ज्यादा आनंद आ रहा है।"

उन्होंने कहा, "हर नए मैच में एक नई भूमिका आशीर्वाद की तरह है। मुझे नहीं लगता कि बहुत से बल्लेबाज ऐसा करते हैं। मुझे जहां भी बल्लेबाजी करने का मौका मिला है, मैं अपनी बल्लेबाजी का आनंद ले रहा हूं। मैं सिर्फ अपनी टीम के लिए प्रदर्शन करना चाहता हूं।"

Latest Cricket News