A
Hindi News खेल क्रिकेट Watch : विराट कोहली ने एक बार फिर किया निराश, इस तरह गंवाया अपना विकेट

Watch : विराट कोहली ने एक बार फिर किया निराश, इस तरह गंवाया अपना विकेट

कोहली अपनी पारी में सिर्फ 11 रन ही जोड़ पाए और वह इंग्लैंड के स्पिन गेंदबाज डॉम बेस का शिकार बने।

Virat Kohli, India vs England, sports, wicket - India TV Hindi Image Source : IMAGE SOURCE : SCREENGRAB/STAR SPORTS Virat Kohli

इंग्लैंड के खिलाफ चेन्नई में जारी पहले टेस्ट मैच में भारतीय टीम की शुरुआत काफी निराशाजनक रही है। टीम ने 100 रन के भीतर अपने चार महत्वपूर्ण विकेट गंवा दिए जिसमें कप्तान विराट कोहली का विकेट भी शामिल है।

कोहली अपनी पारी में सिर्फ 11 रन ही जोड़ पाए और वह इंग्लैंड के स्पिन गेंदबाज डॉम बेस का शिकार बने। कोहली बेस की गेंद पर ऑफ साइड मे खेलने के प्रयास में थे लेकिन बल्ले का किनारा लेते हुए गेंद ओली पोप के हाथ में जा पहुंचा और विराट कोहली को पवेलियन वापस जाना पड़ा।

यह भी पढ़ें- स्लाइवा बैन के बाद गेंद चमकाना हुआ कितना मुश्किल, देखें यह तस्वीर

इससे पहले भारत ने ओपनर बल्लेबाज रोहित शर्मा (6) और शुभमन गिल (29) के रूप में अपना विकेट गंवाया था। 

आपको बता दें कि इससे पहले इंग्लैंड की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत के सामने 578 रनों का विशाल स्कोर खड़ा था। इंग्लैंड की तरफ से जो रूट ने शानदार 218 रनों की पारी खेली।

यह भी पढ़ें- भारतीय डेविस कप टीम के पूर्व कोच अली अख्तर का 83 साल की उम्र में हुआ निधन

रूट का टेस्ट क्रिकेट में यह 100वां मैच था और वह अपने इस खास मैच में दोहरा शतक लगाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज भी बने।

वहीं रूट के अलावा डॉम सिबले ने 87 और बेन स्टोक्स ने 82 रनों का महत्वपूर्ण योगदान दिया था।

भारतीय टीम की गेंदबाजी की बात करें तो जसप्रीत बुमराह और रविचंद्रन अश्विन ने तीन-तीन विकेट अपने नाम किया। इसके अलावा ईशांत शर्मा और शहबाज नदीम को दो-दो विकेट मिले।

Latest Cricket News