Watch : शुभमन गिल और मोहम्मद सिराज को डेब्यू मुकाबले में कुछ इस अंदाज में दिया गया टेस्ट कैप
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में डेब्यू करने वाले शुभमन गिल और मोहम्मद सिराज को कोच रवि शास्त्री और रविचंद्रन अश्विन ने टेस्ट कैप दिया।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज चार टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जा रहा है। सीरीज के पहले मैच में भारतीय टीम को मेजबान ऑस्ट्रेलिया के से हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे में दूसरे मैच में विराट कोहली और मोहम्मद शमी की गैर मौजूदगी में टीम इंडिया कई बदलाव के साथ मैदान पर उतरी है।
ऐसा ही एक बदलाव शुभमन गिल और तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज के रूप में किया गया है। शुभमन गिल को ओपनर बल्लेबाज पृथ्वी शॉ की जगह टीम में शामिल किया गया है। टेस्ट डेब्यू के इस खास मौके पर गिल को टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री ने उन्हें कैप प्रदान किया। गिल को भारतीय क्रिकेट में 297 नंबर का टेस्ट कैप मिला।
यह भी पढ़ें- MS Dhoni के रिटायरमेंट से लेकर विंडीज-इंग्लैंड के साहसी कदम तक कोरोना काल में ऐसे बीता साल 2020
गिल को इससे पहले भारत की ओर से वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में खेलने का मौका मिल चुका है। गिल इस फॉर्मेट में टीम इंडिया के लिए तीन मैचों में प्रतिनिधित्व कर चुके हैं।
इसके अलावा मोहम्मद सिराज को शमी की जगह टीम में शामिल किया गया है। सिराज इससे पहले भारत के लिए लिमिटेड ओवर्स के मुकाबलों में खेल चुके हैं और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉक्सिंग डे टेस्ट में वह लाल गेंद से अपना डेब्यू कर रहे हैं।
टेस्ट डेब्यू के इस खास मौके पर सिराज को भारत के स्टार स्पिनर रविचंद्रन अश्विन के उन्हें कैप दिया। सिराज को 298 नबंर का टेस्ट कैप मिला।
यह भी पढ़ें- IND vs AUS : ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 100वां टेस्ट मैच खेल रहा है भारत, पहली बार इस टीम के विरुद्ध किया था ऐसा
टेस्ट से पहले सिराज को भारत के लिए एक वनडे और तीन टी-20 मैचों में खेलने का मौका मिल चुका है। वनडे में सिराज ने अबतक विकेट का अपना खाता नहीं खोल पाए हैं जबकि टी-20 में उन्होंने तीन विकेट लिए हैं।
इसके अलावा टीम में एक और बड़ा बदलाव देखने को मिला। कप्तान अजिंक्य रहाणे ने विकेटकीपर बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा की जगह मेलबर्न टेस्ट में युवा खिलाड़ी ऋषभ पंत को मौका दिया। पंत ने ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ प्रैक्टिस मैच में शानदार शतकीय पारी खेली थी।