A
Hindi News खेल क्रिकेट WATCH! अब चहल टीवी पर हुआ कुलदीप यादव का डेब्यू, अपने स्पिन पार्टनर के साथ खोले कई राज

WATCH! अब चहल टीवी पर हुआ कुलदीप यादव का डेब्यू, अपने स्पिन पार्टनर के साथ खोले कई राज

जहां कुलदीप यादव ने 39 रन देकर 4 विकेट लिए तो वहीं चहल ने 43 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किए। मैच के बाद दोनों 'चहल टीवी' पर काफी मस्ती के मूड में नजर आए। 

WATCH! अब चहल टीवी पर हुआ कुलदीप यादव का डेब्यू, अपने स्पिन पार्टनर के साथ खोले कई राज- India TV Hindi WATCH! अब चहल टीवी पर हुआ कुलदीप यादव का डेब्यू, अपने स्पिन पार्टनर के साथ खोले कई राज

नेपियर। भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए पहले वनडे मैच में भारतीय गेंदबाजों ने एक बार फिर से धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए विपक्षी टीम को तहस-नहस कर दिया। एक बार फिर से भारतीय स्पिन जोड़ी कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 6 विकेट झटके। जहां कुलदीप यादव ने 39 रन देकर 4 विकेट लिए तो वहीं चहल ने 43 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किए। मैच के बाद दोनों 'चहल टीवी' पर काफी मस्ती के मूड में नजर आए। दरअसल हर बार मैच के बाद युजवेंद्र अपनी 'चहल टीवी' पर मैच के टॉप परफॉर्मर से बात करते हैं। इस बार नंबर था कुलदीप यादव का जोकि चहल के स्पिन जोड़ीदार भी हैं। कुलदीप ने 4 विकेट झटके जिसमें न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन का महत्वपूर्ण विकेट भी शामिल था। चहल टीवी पर कुलदीप ने युजवेंद्र चहल के साथ अपनी बॉन्डिंग को लेकर काफी बात की। उन्होंने कहा कि मैदान पर दोनों एक दूसरे की मदद करते हैं। बता दें कि कुलदीप पहली बार न्यूजीलैंड दौरे पर गए हैं। 

कुलदीप ने चहल से कहा, "यहां (न्यूजीलैंड) के अनुभव के बारे में बात करें तो मैं भी वही सोचता हूं जो आप सोचते हैं। हमारी फीलिंग एक जैसी ही है। सच कहूं तो यहां काफी अच्छा लग रहा है। काफी अच्छी जगह है। शांत जगह है। और विकेट की बात करें तो बहुत अच्छा बैटिंग विकेट था। ज्यादा टर्न नहीं था विकेट में। बॉल बैट पर अच्छा स्किट कर रहा था। बस ये था कि वैरिएशन अच्छी जगह पर रखने थे। वो काफी अफेक्टिव था इस विकेट था।"

भारत की तरफ से कुलदीप और चहल दोनों डेब्यू से काफी शानदार प्रदर्शन करते रहे हैं। 2018 से अब तक की बात करें तो वनडे में सबसे ज्यादा विकेट कुलदीप यादव के नाम हैं। कुलदीप और चहल की जोड़ी भारत के लिए कई मौकों पर कारगर रही है। दोनों की जोड़ी को 'कुल्चा- कुलदीप और चहल' कहा जाता है। कई मौकों पर दोनों एक साथ प्लेइंग इलेवन में होते हैं तो कई बार दोनों में से किसी एक को मौका मिलता है। इस पर कुलदीप ने चहल से आगे कहा कि जब वे अकेले प्लेइंग इलेवन में होते हैं तो बहुत कुछ मिस करते हैं। उन्होंने कहा, "जब आप खेलते हैं साथ में बहुत अंडरस्टैंडिंग रहती है। विकेट की भी अंडरस्टैंडिंग रहती है। बहुत जरूरी है। कई बार हम एक साथ बॉलिंग नहीं करते हैं। तो जब आप पहले बॉलिंग करते हैं या मैं पहले करता हूं तो जो हमारे बीच की अंडरस्टैंडिंग है कि हां अभी ऐसा विकेट हो रहा है.. बैट्समैन ऐसा खेल रहा है...ये भी बहुत महत्वपूर्ण है कि जो वैरिएशन मैं इस्तेमाल करता हूं वो आप भी करते हैं जिससे बैट्समैन कन्फ्यूज रहता है और हमें विकेट मिलेते हैं। साउथ अफ्रीका में इतने विकेट निकाले, इंडिया में बहुत सारे विकेट निकाले और अब न्यूजीलैंड में भी निकाल रहे हैं।"

बता दें कि भारत ने बुधवार को मेक्लीन पार्क में खेले गए पहले वनडे में मेजबान न्यूजीलैंड को बेहद आसानी से आठ विकेट से हरा दिया। इसी के साथ भारत ने पांच मैचों की वनडे सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है। भारत की इस जीत के हीरो चाइनामैन कुलदीप यादव और मोहम्मद शमी रहे। कुलदीप ने चार विकेट अपने नाम किए तो वहीं शमी ने तीन विकेट। इन दोनों के दम पर ही भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मेजबान न्यूजीलैंड को महज 157 रनों पर ढेर कर दिया। 

Latest Cricket News