भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा अपने 100वें टेस्ट मैच में शानदार शुरुआत की है। इंग्लैंड के खिलाफ अहमदाबाद में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में ईशांत ने अपने दूसरे ओवर में ही ओपनर बल्लेबाज डोमिनिक सिबले को चलता कर दिया।
सिबले ईशांत की बाहर जाती गेंद पर पूरी तरह से चमका खा गए और वह बिना खाता खोले रोहित शर्मा के हाथों कैच आउट हुए।
आपको बता दें कि ईशांत भारत के सिर्फ दूसरे तेज गेंदबाज हैं जो कि अपना 100वां टेस्ट मैच खेल रहे हैं। ईशांत से पहले पूर्व कप्तान कपिल देव एकमात्र ऐसे तेज गेंदबाज हैं जो भारत के लिए 100 टेस्ट मैचों में मैदान पर उतरे।
वहीं ईशांत की गेंदबाजी की बात की जाए तो वह अपने 100वें टेस्ट में अपने 303 विकेट पूरे कर चुके हैं।
भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज का यह तीसरा टेस्ट मुकाबला है। दोनों टीमों के बीच यह मैच गुलाबी गेंद से डे नाइट फॉर्मेट में खेला जा रहा है। वहीं मैच में मेहमान टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी है।
Latest Cricket News