पाकिस्तान के अनुभवी ऑलराउंडर शोएब मलिक स्कॉटलैंड के खिलाफ शारजाह में पाकिस्तान की जीत में स्टार साबित हुए। मलिक ने 18 गेंदों का सामना कर 54 रनों की नाबाद पारी खेली थी। ये अर्धशतक इस टूर्नामेंट का सबसे तेजी से बनाया गया अर्धशतक था। इस मुकाबले में पाकिस्तान ने स्कॉटलैंड को 72 रनों से हराया था, ये पाकिस्तान की इस टूर्नामेंट में लगातार पांचवीं जीत थी।
टीम के सबसे अनुभवी खिलाड़ी शोएब मलिक की इस पारी की तारीफ सबने की। उनके कप्तान बाबर आजम ने भी उनकी तारीफों के पुल बांधे और उनका एक छोटा सा इंटरव्यू लिया। इस इंटरव्यू का वीडियो पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने ट्वीट किया है।
मलिक ने कहा, “जब मैं पिच पर उतरा, आप (बाबर आजम) वहां पहले से ही थे और मुझे आपने अच्छा रिस्पॉन्स और फीडबैक दिया। क्रिकेट में ये बहुत जरूरी है कि आपके पास अच्छा पार्टनर हो जो आपसे अच्छी तरह से कॉम्यूनिकेट करे।”
T20 World Cup: हमने रन नहीं बनाये इसलिए हम हारे- सुनील गावस्कर
मलिक के साथ अपने अनुभव साझा करते हुए कप्तान बाबर ने मलिक ने युवा खिलाड़ियों के लिए टिप्स लिए। मलिक ने कहा, “अगर आप आखिरी ओवर खेल रहे हो तो डॉट बॉल मत खेलो। स्ट्राइक भी रोटेट करनी जरूरी है।”
Latest Cricket News