भारतीय पूर्व सलामी बल्लेबाज वसीम जाफर ने 18 जून को होने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए भारतीय प्लेइंग इलेवन चुन ली है। ट्विटर पर आईपीएल की टीमों का कोड इस्तेमाल करते हुए जाफर ने अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान किया है। जाफर ने प्लेइंग इलेवन को लेकर ट्वीट करते हुए लिखा 1- MI, 2- KKR, 3- CSK, 4- RCB, 5- DC, 6- DC, 7- CSK, 8- DC, 9- DC, 10- PBKS, 11- MI।
जाफर के इस कोड को अगर हम डिकोड करें तो उनकी प्लेइंग इलेवन में रोहित शर्मा, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत, रविंद्र जडेजा, आर अश्विन, ईशांत शर्मा, मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह शामिल होंगे।
अपने यूट्यूब चैनल पर इस प्लेइंग इलेवन के बारे में चर्चा करते हुए जाफर ने कहा “मुझे लगता है कि तेज गेंदबाज, खासकर जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी, खुद को चुनते हैं। वे शानदार गेंदबाज हैं और फिर आपके पास ईशांत शर्मा और मोहम्मद सिराज के बीच एक विकल्प है, जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वास्तव में अच्छी टेस्ट श्रृंखला की थी।"
उन्होंने आगे कहा “मैं निश्चित रूप से दो स्पिनरों को खिलाने के बारे में सोचूंगा क्योंकि दोनों बल्लेबाजी कर सकते हैं इसलिए जडेजा 7 पर आएंगे और अश्विन 8 पर आएंगे और दोनों ने टेस्ट शतक बनाए हैं। तो आपके पास एक ऑफ स्पिनर और बाएं हाथ के स्पिनर को खेलने की स्वतंत्रता है। गेंद चौथे और पांचवें दिन घूमेगी और ये लोग काम आएंगे।"
जाफर ने कहा कि शास्त्री और कोहली की हमेशा मानसिकता टेस्ट मैच जीतने पर होती है, ऐसे में टीम इंडिया 5 गेंदबाजों के साथ ही उतरने का फैसला करेगी।
जाफर ने कहा "रवि शास्त्री, विराट कोहली को जानते हुए भी वे हमेशा आक्रामक मानसिकता के साथ टेस्ट जीतने की सोच के साथ जाते हैं, मुझे यकीन है कि वे पांच गेंदबाजों के साथ जाएंगे।"
Latest Cricket News