A
Hindi News खेल क्रिकेट वसीम जाफर ने रचा इतिहास, रणजी ट्रॉफी में 12000 रन बनाने वाले बने पहले बल्लेबाज

वसीम जाफर ने रचा इतिहास, रणजी ट्रॉफी में 12000 रन बनाने वाले बने पहले बल्लेबाज

जाफर ने 1996-97 सीजन में घरेलू क्रिकेट में पदार्पण किया था और तब से लेकर अब तक उन्होंने कई रिकॉर्ड तोड़े थे। वह 2018 में टूर्नामेंट में 11000 रन बनाने वाले पहले क्रिकेटर बने थे।  

Wasim Jaffer- India TV Hindi Image Source : TWITTER Wasim Jaffer created history, became the first batsman to score 12000 runs in Ranji Trophy

नई दिल्ली। पूर्व भारतीय ओपनर वसीम जाफर रणजी ट्रॉफी में 12000 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं। जाफर ने विदर्भ और केरल के बीच जारी रणजी ट्रॉफी के मैच में मंगलवार को यह उपलब्धि हासिल की। उन्होंने मुंबई के साथ अपने प्रथम श्रेणी क्रिकेट करियर की शुरुआत की थी, लेकिन अब वह विदर्भ के लिए खेलते हैं।

जाफर ने रणजी ट्रॉफी के 2019-20 सीजन के शुरु होने से पहले 11, 775 रन बनाए थे।

सलामी बल्लेबाज जाफर ने 1996-97 सीजन में घरेलू क्रिकेट में पदार्पण किया था और तब से लेकर अब तक उन्होंने कई रिकॉर्ड तोड़े थे। वह 2018 में टूर्नामेंट में 11000 रन बनाने वाले पहले क्रिकेटर बने थे।

जाफर ने भारत के लिए 31 टेस्ट मैचों में 1944 रन बनाए हैं। इसमें उन्होंने पांच शतक और 11 अर्धशतक लगाए हैं।

Latest Cricket News