A
Hindi News खेल क्रिकेट Exclusive: वसीम अकरम ने दी भारतीय तेज गेंदबाजों को खास सलाह, कुकाबुरा से ना डालें शॉर्ट गेंद

Exclusive: वसीम अकरम ने दी भारतीय तेज गेंदबाजों को खास सलाह, कुकाबुरा से ना डालें शॉर्ट गेंद

अपने समय के महान गेंदबाज रह चुके हैं 52 साल के अकरम ने कहा कि, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भारत का पलड़ा भारी नजर आता है।

<p>विराट कोहली और...- India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGE विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान वसीम अकरम को लगता है कि जब ऑस्ट्रेलिया टेस्ट क्रिकेट में वर्ल्ड नंबर 1 भारत का सामना करेगी तो उसपर दबाव होगा। दोनों देशों के बीच 4 टेस्ट मैचों की सीरीज का आगाज 6 दिसंबर से एडिलेड में होगा। अपने समय के महान गेंदबाज रह चुके हैं 52 साल के अकरम ने कहा कि, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भारत का पलड़ा भारी नजर आता है। गौरलतब है कि ऑस्ट्रेलिया इस टेस्ट सीरीज में अपने दिग्गज बल्लेबाजों स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर के बिना उतरेगा। दोनों फिलहाल बॉल टेंपिरंग के कारण 12 महीने का बैन झेल रहे हैं।

इंडिया टीवी से खास बातचीत में अकरम ने कहा कि, ''मुझे लगता है ऑस्ट्रेलिया वो टीम नहीं है जो पिछले 30 सालों से थी। वो नई टीम में, कई युवा खिलाड़ी शामिल हैं। मुझे लगता है वो भारत के खिलाफ दबाव में होगी।'' 

हालांकि अकरम ने सीरीज का नतीजा क्या हो सकता है इसपर टिपप्णी करने से मना कर दिया। उन्होंने कहा कि, ''नतीजा क्या होगा ये मैं पहले से नहीं बता सकता। ऑस्ट्रेलिया में मुकाबला हो रहा है कुकाबुरा गेंद को इस्तेमाल होगा, जिसे खेलने की आदत भारतीय टीम को नहीं है। वो एसजी गेंद से खेलते हैं जिसमें स्विंग ज्यादा होता है। ये भारतीय बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों के लिए बड़ी सीरीज होगी।''

स्विंग के सुल्तान रहे अकरम ने भारतीय तेज गेंजबाजों को ज्यादा शॉर्ट बॉल ना डालने की सलाह दी। अकरम ने कहा कि भारतीय तेज गेंदबाजों को कुकाबुरा के हिसाब से लय हासिल करनी होगी। नेट्स में कुकाबुरा से प्रैक्सिट करें क्योंकि बिना प्रैक्टिस मैच के सीधे टेस्ट में उतरना भारत के लिए मुश्किल होगा।''

''ऑस्ट्रेलियाई पिचों पर सैंड होती है जिससे गेंदबाजी करते समय लोअर बैक पर दबाव पड़ता है। अगर गेंदबाज कुकाबुरा गेंद का आदि नहीं होता को इंजरी का खतरा हो सकता है।''

अकरम ने कहा कि,''जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार और ईशांत शर्मा को शॉर्ट बॉल के लालच से दूर रहना होगा। ऑस्ट्रेलियाई कंडीशन में भारतीय तेज गेंदबाजों का मन होगा कि वो शॉर्ट गेंद डालें लेकिन उन्हें इससे बचने की जरूरत है क्योंकि ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज यही चाहते हैं। 

विराट कोहली के बारे में बात करते हुए अकरम ने कहा कि विराट को बल्लेबाजी करते हुए देखना उन्हें पसंद है। बल्ले के साथ-साथ विराट बतौर कप्तान भी बेहतरीन हैं।

उन्होंने कहा,'' विराट कोहली क्रिकेट के सुपर स्टार हैं। उनकी निरंतरता उनकी ताकत है। दुनिया की किसी भी पिच पर वो रन करते हैं उन्हें बल्लेबाजी करते देखना अच्छा लगता है। विराट के अंदर कॉन्फिडेंस है कि वो दुनिया की किसी टीम के खिलाफ स्कोर कर सकते हैं। साथ ही वो मानसिक और शारीरिक तौर पर अपनी फिटनेस पर पूरा काम करते हैं।'

इंडिया टीवी संवाददाता वैभव भोला की रिपोर्ट

Latest Cricket News