1992 में भारत से मिली पहली हार के बाद से पाकिस्तान का वर्ल्ड कप में हारने सिलसिला अभी तक चला आ रहा है। पाकिस्तान और भारत के बीच वनडे वर्ल्ड कप में कुल 7 मैच खेले गए हैं जिसमें भारत ने सभी मैच जीते हैं। 1992 वर्ल्ड कप में सचिन तेंदुलकर के अर्धशतक के बाद कपिल देव, मनोद प्रभाकर और जवागल श्रीनाथ की शानदर गेंदबाजी से भारत ने मुकाबला 43 रनों से जीता था। इसके बाद भारत और पाकिस्तान के बीच 1996, 1999, 2003, 2011, 2015 और 2019 वर्ल्ड कप में मुकाबले हुए और हर बार टीम इंडिया जीतने में सफल रही।
अब पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और तेज गेंदबाज वकार यूनुस ने बताया है क्यों हर बार पाकिस्तान वर्ल्ड कप में भारत से हार जाता है। वकार ने GloFansOfficial से बातचीत के दौरान एक फैन के सवाल का जवाब देते हुए कहा 'पिछले कुछ वर्ल्ड कप में पाकिस्तान भारत से नहीं जीता है। हम बाकी फॉर्मेट में अच्छा खेल रहे हैं, हम टेस्ट मैचों में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन जब वर्ल्ड कप और वनडे क्रिकेट की बात आती है तो भारत हमसे एक हाथ उपर रहता है। और वह इसका हकदार है। मुझे लगता है कि वो हमारे से अच्छा क्रिकेट खेलते हैं।'
वकार ने आगे कहा 'मुझे बैंगलोर याद है, मुझे प्रिटोरिया 2003 वर्ल्ड कप याद है। मुझे काफी चीजें याद है और मैं उनमें कई मैच खेला भी हूं। इसलिए मैं कह सकता हूं की वह काफी अच्छी टीम है और वह उस विशेष दिन सकारात्मक सोच के साथ आए और बेहतर और स्मार्ट क्रिकेट खेला। हम स्मार्टली क्रिकेट नहीं खेला जबकि मैच हमारे हाथों में था।'
ये भी पढ़ें - Happy B'Day Sourav Ganguly : दादा ने अपनी दादागिरी से बदली थी भारतीय क्रिकेट की तस्वीर
वकार ने इसी के साथ कहा कि वर्ल्ड कप 1996 और 2011 में मैच उनके हाथों में था, लेकिन वर्ल्ड कप के प्रेशर की वजह से वो हार गए। वकार ने कहा 'अगर आप 2011 वर्ल्ड कप या फिर 1996 वर्ल्ड कप देखें तो मैच हमारे हाथों में था लेकिन हमने हाथों से जाने दिया। यह कहना मुश्किल है कि हम ऐसा क्यों करते हैं हो सकता है कि ये वर्ल्ड कप का प्रेशर हो, लेकिन अब यह कई बार हो गया है तो यह हम पर मनोवैज्ञानिक प्रेशर हो गया है कि हम उनसे नहीं जीत सकते।'
Latest Cricket News