A
Hindi News खेल क्रिकेट तीसरे टेस्ट से पहले दक्षिण अफ्रीकी कप्तान फाफ डुप्लेसिस ने अपने बल्लेबाजों को दी ये बड़ी सलाह

तीसरे टेस्ट से पहले दक्षिण अफ्रीकी कप्तान फाफ डुप्लेसिस ने अपने बल्लेबाजों को दी ये बड़ी सलाह

दक्षिण अफ्रीकी कप्तान फाफ डुप्लेसिस ने अपने बल्लेबाजों से भारत से सबक लेकर तीसरे और अंतिम टेस्ट मैच में प्रतिष्ठा बचाने के लिये मेजबान टीम के बल्लेबाजों की तरह लंबी पारियां खेलने को कहा है। 

ind vs sa- India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGES तीसरे टेस्ट से पहले दक्षिण अफ्रीकी कप्तान फाफ डुप्लेसिस ने अपने बल्लेबाजों को दी ये बड़ी सलाह

रांची। दक्षिण अफ्रीकी कप्तान फाफ डुप्लेसिस ने अपने बल्लेबाजों से भारत से सबक लेकर तीसरे और अंतिम टेस्ट मैच में प्रतिष्ठा बचाने के लिये मेजबान टीम के बल्लेबाजों की तरह लंबी पारियां खेलने को कहा है। भारत पहले ही श्रृंखला अपने नाम कर चुका है लेकिन विश्व चैंपियनशिप के महत्वपूर्ण अंक इस मैच में दांव पर लगे होंगे और डुप्लेसिस की निगाहें भी इन अंकों पर टिकी हैं।

दक्षिण अफ्रीकी कप्तान ने पत्रकारों से कहा, ‘‘अभी हम जो टेस्ट श्रृंखला खेल रहे हैं वह टेस्ट चैंपियनशिप के लिये है और इसलिए प्रत्येक मैच में अंक दांव पर लगे हैं। इसलिए मेरे हिसाब से चुनौती मानसिक अधिक है।’’ दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाजों ने विशाखापत्तनम में कुछ अच्छा खेल दिखाया लेकिन पुणे में वे पूरी तरह से नाकाम रहे। डुप्लेसिस ने अपने बल्लेबाजों से अच्छी शुरुआत को बड़े स्कोर में बदलने के लिये कहा।

उन्होंने कहा, ‘‘हम सभी के लिये यह महत्वपूर्ण है कि हम अच्छी शुरुआत को बड़े स्कोर में बदले और मैं इन खिलाड़ियों से कोई भिन्न नहीं हूं और जब मैं अर्धशतक बनाता हूं तो मैं उसे शतक में बदलना चाहता हूं।’’ डुप्लेसिस ने कहा, ‘‘यह मेरे लिये भी चुनौती है क्योंकि मैं जानता हूं कि 60 के आसपास रन बनाकर हम टेस्ट मैच नहीं जीत सकते। भारतीय बल्लेबाजों ने जिस तरह से बड़े स्कोर बनाये मुझे भी उसी तरह से बल्लेबाजी करने की जरूरत है।’’

डुप्लेसिस अभी उस टीम की अगुवाई कर रहे हैं जो हाशिम अमला और डेल स्टेन के संन्यास के बाद बदलाव के दौर से गुजर रही है। कप्तान ने कहा कि दक्षिण अफ्रीका को इससे पहले 2015-16 के दौर में भी 3-0 से हार का सामना करना पड़ा था जबकि तब उनकी टीम काफी मजबूत थी।

उन्होंने कहा, ‘‘पिछली बार हम यहां एक बेहद मजबूत और अनुभवी टीम के साथ आये थे जिसने विदेशों में अच्छा प्रदर्शन किया था लेकिन तब भी उसे परिस्थितियां चुनौतीपूर्ण लगी थी। भारत को उसकी सरजमीं पर हराना मुश्किल रहा है इसलिए इस पहलू पर मैं निराश नहीं हूं। यह एक खिलाड़ी के रूप में सुधार करने से जुड़ा है।’’

डुप्लेसिस ने अपने गेंदबाजों से भी अच्छा प्रदर्शन करने के लिये कहा क्योंकि भारत ने दो मैचों में अब तक केवल 16 विकेट गंवाये। उन्होंने कहा, ‘‘गेंदबाजी के लिहाज से यह महत्वपूर्ण है कि हम 20 विकेट कैसे हासिल करें क्योंकि हम इस श्रृंखला में अब तक ऐसा नहीं कर पाये हैं। अगर हम ऐसा करते हैं तो भारत को चुनौती देंगे।’’

दक्षिण अफ्रीका के सलामी बल्लेबाज एडेन मार्कराम चोटिल होने के कारण बाहर हो गये हैं जबकि बायें हाथ के स्पिनर केशव महाराज भी चोटिल हैं। डुप्लेसिस ने कहा, ‘‘हम टीम में कुछ बदलाव करने जा रहे हैं। बल्लेबाजी क्रम में बदलाव होगा।’’ 

Latest Cricket News