मुंबई। भारत और न्यूजीलैंड के बीच यहां तीन दिसंबर से यहां शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट के दौरान वानखेड़े स्टेडियम की क्षमता के 25 प्रतिशत दर्शकों को ही अनुमति दी जायेगी और मेजबान संघ का कहना है कि वह संख्या बढ़ाने की कोशिश कर रहा है।
वानखेड़े स्टेडियम में 30,000 दर्शकों के बैठने की क्षमता है। मुंबई क्रिकेट संघ (एमसीए) के एक अधिकारी ने कहा कि वे इस सीमा को बढ़ाकर 50 प्रतिशत तक कराने की कोशिश करेंगे। अधिकारी ने कहा, ‘‘महाराष्ट्र सरकार के मुख्य सचिव द्वारा हस्ताक्षरित आम आदेश के अनुसार अभी तक वानखेड़े टेस्ट के लिये 25 प्रतिशत दर्शकों को अनुमति दी जायेगी। एमसीए उम्मीद लगाये है कि वे 50 प्रतिशत दर्शकों की अनुमति भी दे सकते हैं। ’’
इस स्टेडियम में अंतिम टेस्ट इंग्लैंड के खिलाफ दिसंबर 2016 में हुआ था। इस मैच से इस स्थल पर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की वापसी भी होगी क्योंकि कोविड-19 महामारी के कारण पिछले साल खेल गतिविधियां बंद हो गयी थीं।
Latest Cricket News