VVS लक्ष्मण ने बताई विराट कोहली की कप्तानी की यह बड़ी कमी, दिया यह सुझाव
लक्ष्मण ने कहा कि कोहली के कप्तान बनने के बाद लगातार प्रयोग किये गये हैं जिससे खिलाड़ियों में असुरक्षा की भावना पैदा होती है।
पूर्व भारतीय बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण का मानना है कि विराट कोहली अपने साथियों के लिये आदर्श ‘रोल मॉडल’ हैं लेकिन उनकी कप्तानी में अब भी सुधार की गुंजाइश है। लक्ष्मण ने कहा कि जहां तक अपने कार्य के प्रति समर्पण की बात है तो कोहली ने उदाहरण बनकर नेतृत्व किया है लेकिन वह फील्डिंग सजाने में थोड़ा रक्षात्मक रहते हैं और इसके अलावा टीम में भी लगातार बदलाव करते रहते हैं।
लक्ष्मण ने स्टार स्पोर्ट्स के कार्य ‘क्रिकेट कनेक्टेड’ में कहा, ‘‘मैं पहले भी कई बार कह चुका हूं कि जब वह मैदान पर होते हैं तो पूरी तरह खेल में डूब जाते हैं और उनके हाव भाव से भी इसका पता चलता है फिर चाहे वह बल्लेबाजी हो या फील्डिंग। वह उदाहरण बनकर नेतृत्व करते हैं और इससे अन्य खिलाड़ियों पर भी बहुत सकारात्मक प्रभाव पड़ता है। ’’
यह भी पढ़ें- IND vs AUS : पहले टेस्ट मैच के लिए भारत ने किया अपने प्लेइंग XI का एलान, साहा और पृथ्वी शॉ को मिला मौका
उन्होंने कहा, ‘‘इससे उनके सभी साथी प्रेरित होते हैं और इसलिए वह कप्तान के तौर पर आदर्श ‘रोल मॉडल’ हैं। जहां तक कप्तानी की बात है तो उसमें अब भी कुछ सुधार की जरूरत है। मेरा मानना है कि विराट कोहली सुधार कर सकते हैं। ’’
लक्ष्मण ने कहा कि कोहली के कप्तान बनने के बाद लगातार प्रयोग किये गये हैं जिससे खिलाड़ियों में असुरक्षा की भावना पैदा होती है। कोहली ने 2014 में टेस्ट कप्तानी संभाली थी और 2017 से वह सीमित ओवरों की टीम के भी कप्तान है।
यह भी पढ़ें- टेस्ट सीरीज में हिस्सा लेने के लिए ऑस्ट्रेलिया पहुंचे रोहित शर्मा
उन्होंने कहा, ‘‘कुछ अवसरों पर मुझे लगता है कि वह थोड़ा रक्षात्मक हो जाता है विशेषकर फील्डिंग सजाने में।’’ लक्ष्मण ने कहा, ‘‘ दूसरी चीज अंतिम प्लेइंग इलेवन में लगातार बदलाव करना है। अपने अनुभव से मैं कह सकता हूं कि कोई भी खिलाड़ी चाहे वह नया हो या अनुभवी वह स्थिरता, सुरक्षा चाहता है जिससे वह टीम के लिये सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने पर ध्यान दे सके। इस क्षेत्र में विराट को निश्चित तौर पर सुधार करने की जरूरत है। ’’