A
Hindi News खेल क्रिकेट वीवीएस लक्ष्मण का खुलासा! 2003 वर्ल्ड कप टीम में जगह न मिलने पर क्रिकेट छोड़ने का मन बना लिया था

वीवीएस लक्ष्मण का खुलासा! 2003 वर्ल्ड कप टीम में जगह न मिलने पर क्रिकेट छोड़ने का मन बना लिया था

लक्ष्मण की आत्मकथा ‘281 एंड बियोंड’ रिलीज हुई है जिसका हाल ही में कोलकाता में विमोचन किया गया।

वीवीएस लक्ष्मण का खुलासा! 2003 वर्ल्ड कप टीम में जगह न मिलने पर क्रिकेट छोड़ने का मन बना लिया था- India TV Hindi Image Source : PTI वीवीएस लक्ष्मण का खुलासा! 2003 वर्ल्ड कप टीम में जगह न मिलने पर क्रिकेट छोड़ने का मन बना लिया था

पूर्व भारतीय बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण ने अपनी किताब में खुलासा किया है कि एक समय ऐसा आ गया था कि वे अपना क्रिकेट करियर छोड़ने वाले थे। लक्ष्मण की आत्मकथा ‘281 एंड बियोंड’ रिलीज हुई है जिसका हाल ही में कोलकाता में विमोचन किया गया। इस दौरान पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली भी मौजूद थे। 
टेस्ट क्रिकेट में सफल करियर के बावजूद लक्ष्मण का सीमित ओवरों का करियर आगे नहीं बढ़ पाया और वह सिर्फ 86 एकदिवसीय मैच खेल पाए। लक्ष्मण को 2003 विश्व कप के लिए दक्षिण अफ्रीका जाने वाली टीम से बाहर कर दिया गया। 

गांगुली ने हालांकि कहा कि शायद यह गलती थी। उन्होंने कहा, ‘‘लक्ष्मण ऐसा खिलाड़ी था जो सभी प्रारूपों में अच्छा कर सकता था। शायद यह गलती थी। एक कप्तान के रूप में आप फैसला करते हैं और ऐसी चीजें होती हैं तो शायद सही या गलत नहीं हों।’’ 

इसे अपने करियर का सबसे बुरा चरण करार देते हुए लक्ष्मण ने कहा कि जब वह अपने दोस्तों के बाद छुट्टी पर अमेरिका गए तो उन्होंने असल में खेल छोड़ने का मन बना लिया था। उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन इसके बाद मैंने महसूस किया कि मैं विश्व कप खेलने के लिए क्रिकेटर नहीं बना हूं बल्कि खेल के लिए बना हूं। यह बचकाना था।’’ 

लक्ष्मण ने कहा, ‘‘मैंने स्वयं से कहा कि मैं कुछ भाग्यशाली लोगों में से हूं जिन्हें यह मौका मिला और मुझे इसे बेकार नहीं जाने दिया जाना चाहिए।’’ इस कार्यक्रम में भारत के पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान भी मौजूद थे। 

Latest Cricket News